IPL : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का मुकाबला जोरों पर चल रहा है. इस लीग में एक से बढ़ कर एक मुकाबले इस लीग में देखने को मिल रहे हैं. वहीं 25 मई को दुनिया की सबसे बड़ी लीग का फाइनल मुकाबले खेला जाएगा. भले ही इस लीग का फाइनल मुकाबला अभी नहीं खेला गया हो लेकिन कौन इस लीग का विजेता होने जा रहा है इस बात का खुलासा अभी से ही लगभग हो गया है. आइए
आपको बताते हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18 वें सीजन का विजेता कौन होगा?
16 अप्रैल को देखने को मिला पुराना इतिहास

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में एक से बढ़ कर एक मुकाबलों के बीच एक ऐसा मुकाबला खेला गया जिसने आईपीएल 2025 का विनर घोषित कर दिया. 16 अप्रैल को हुए मुकाबले ने इस बात का खुलासा कर दिया कि इस आईपीएल का विजेता कौन होगा. 16 को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच मुकाबला खेला गया था. ये मुकाबला काफी टक्कर का रहा था. वहीं इसी मुकाबले ने तय कर दिया था कि आखिर कौन होगा आईपीएल का इस सीजन का विजेता.
इतिहास ने बता दिया कौन होगा विजेता?
16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया था. ये मुकाबला बेहद अहम था. इस मुकाबले में दिल्ली की टीम की ओर से बल्लेबाजी करने आए करुण नायर 0 पर आउट हो गए थे. करुण इस मुकाबले में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. इससे जुड़ा है आईपीएल का अगला विजेता. इसका सीधा सम्बन्ध है मुंबई इंडियंस की टीम से.
दरअसल आईपीएल इतिहास में जब जब करुण नायर 0 पर आउट हुए हैं इस सीजन मुंबई की टीम ने ट्रॉफी उठाया है. वहीं इस सीजन भी करुण 0 पर आउट हुए हैं और ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई भी ट्रॉफी उठा सकती है. अगर हम बात करे साल 2017, 2013 और 2020 की तो इस साल करुण 0 पर आउट हुए थे और मुंबई विजेता बनी थी.
ये भी पढ़ें: IPL में रिपीट हुआ ‘थप्पड़कांड’… कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को जड़ दिए तमाचे, BCCI एक्शन लेते हुए इतने सालों के लिए करेगी बैन
कैसा रहा करुण नायर के लिए ये सीजन?
बता दें इस सीजन करुण नायर दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं, करुण ने इस सीजन अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं. इन 6 मुकाबलों में करुण ने 25.66 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए हैं. इस दौरान करुण ने 177.01 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. करुण ने इस सीजन एक अर्धशतक भी जड़ा है. इस सीजन करुण का सर्वाधिक स्कोर 89 रहा है. वो शतक से महज़ 11 रन दूर रह गए थे. इस सीजन करुण ने कुल 8 छक्के और 19 चौके लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: मात्र IPL 2025 प्रदर्शन को देख इस खिलाड़ी की अजीत अगरकर चमका सकते हैं किस्मत, इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर भेजकर करेंगे बड़ी गलती