Abhimanyu Easwaran: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए खेलना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है। लेकिन कइयों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता और उन्हीं में से एक हैं अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran)।
अभिमन्यु ईश्वरन को कई बार इंडियन क्रिकेट टीम में मौका तो मिला लेकिन कभी भी वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए और इसी वजह से वह काफी ज्यादा नाखुश है। इसी को लेकर उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान काफी कुछ कहा है। तो आइए जानते हैं क्या है सारा माजरा।
Abhimanyu Easwaran ने कही ये बात

बता दें कि भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच हुए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया हुआ था। लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। इसी को लेकर हाल ही में उन्होंने रेवस्पोर्ट्ज़ से बात करते हुए काफी कुछ कहा।
टीम में मौका न मिलने को लेकर उन्होंने बोला, “हाँ, कभी-कभी दुख होता है। आप पूरी मेहनत करते हैं, कड़ी मेहनत करते हैं, और सपना मैदान पर टिके रहने का होता है – अच्छा प्रदर्शन करने का, जीत में योगदान देने का होता है।
उन्होंने आगे कहा, “लेकिन मैं खुशकिस्मत हूँ कि मेरे पास एक मज़बूत सपोर्ट सिस्टम है: मेरा परिवार, दोस्त और कोच। ये मुझे ज़मीन से जुड़े रहने और प्रेरित रहने में मदद करते हैं। फ़िलहाल, मैं अच्छी मानसिक स्थिति में हूँ और रणजी सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ,”
Abhimanyu Easwaran will lead the 17-member Bengal squad in the 2025–26 Ranji Trophy season, set to begin on October 15. #ranjitrophy #WestBengal @BCCIdomestic #CricketTwitter pic.twitter.com/XV3cQxdxfs
— Cricket Craze (@cricket12craze) October 9, 2025
डेब्यू की ताक में बैठे हैं अभिमन्यु ईश्वरन
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ने इंटरव्यू में आगे बताया की वह अभी भी डेब्यू की ताक में बैठे हुए हैं। उन्होंने बताया कि आज माइकल हसी के काफी बड़े फैन हैं। उन्होंने कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करने से पहले ही, घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे थे। उनका सफ़र दिखाता है कि दृढ़ता क्या हासिल कर सकती है।
इसके अलावा उन्होंने सूर्यकुमार यादव के 30 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू करना और अब टीम की कप्तानी करने की बात को भी अविश्वसनीय बताया है और जाहिर कर दिया की वह हार नहीं मानेंगे। उन्होंने कहा इसलिए उनके दिमाग में हमेशा यही बात रहती है – ‘मैं क्यों नहीं?’
कुछ ऐसा है अभिमन्यु का करियर
अभी अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के नाम 105 फर्स्ट क्लास मैचों की 180 पारियों में 7954 रन बनाने के साथ-साथ 89 लिस्ट ए मैचों की 87 पारियों में 3857 और 34 टी20 मैचों की 33 पारियों में 976 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 27, लिस्ट ए में 9 और टी20 में एक शतक भी जड़ा है।