Gambhir Reaction On Dropping Gill: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान ही इस बात का ऐलान कर दिया गया था कि 20 दिसंबर को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड की घोषणा की जाएगी, जो न्यूजीलैंड टी20 सीरीज और उसके बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नजर आएगा। कुछ ऐसा ही देखने को मिला और प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारत के 15 सदस्यीय स्क्वाड से पर्दा उठा दिया गया।
टीम इंडिया (Team India) के टी20 स्क्वाड में कई बड़े फैसलों का असर देखने को मिला, जिसमें सबसे बड़ा फैसला वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का ड्रॉप होना रहा, जो सबसे छोटे फॉर्मेट में उपकप्तान भी थे। ड्रॉप होने के साथ गिल के साथ से उपकप्तानी भी चली गई।
Team India के टी20 स्क्वाड में शुभमन गिल को नहीं किया गया शामिल

एशिया कप 2025 से शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 में वापस लाया गया था। गिल का उपकप्तानी के साथ-साथ ओपनिंग स्पॉट भी दिया गया, जिसके कारण अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद संजू सैमसन को मध्यक्रम में शिफ्ट होना पड़ा था। हालांकि, गिल लगातार मिले मौकों को भुना पाने में असफल रहे और उनके ऊपर पारी दर पारी दबाव बढ़ता ही चला गया।
वहीं, जब लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 से पहले शुभमन गिल इंजर्ड हुए तो संजू सैमसन को मौका मिलना था। हालांकि, वो मैच कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया था लेकिन पांचवें मैच में संजू ने 22 गेंदों में 37 रनों की पारी खेलकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस पारी से गौतम गंभीर भी डगआउट में प्रभावित नजर आए थे।
इसी वजह से शायद चयन समिति और गौतम गंभीर ने सैमसन को ओपनर के रूप में फिक्स करना तय किया और गिल को टीम इंडिया (Team India) से ड्रॉप कर दिया। हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने गिल को शानदार खिलाड़ी बताया लेकिन टीम कॉम्बिनेशन का हवाला देकर उन्हें ना चुनने की बात कही।
शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) से ड्रॉप किए जाने पर गौतम गंभीर ने साधी चुप्पी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर के साथ बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और कप्तान सूर्यकुमार यादव ही मौजूद थे। इसी वजह से सभी को गौतम गंभीर के रिएक्शन का इंतजार था कि टीम इंडिया (Team India) के टी20 स्क्वाड से शुभमन गिल को ड्रॉप किए जाने पर उनके क्या विचार हैं। ऐसे में गंभीर जब दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तो मीडिया ने उन्हें घर लिया और टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड से जुड़े कई सवाल पूछे, साथ ही गिल को ना चुने जाने पर भी रिएक्शन मांगा।
गौतम गंभीर ने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया और खामोशी के साथ अपनी कार की तरफ बढ़ते गए और फिर उसके अंदर बैठ गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
#WATCH | Indian Men’s Cricket Team Head Coach Gautam Gambhir arrives in Delhi
BCCI today announced India’s squad for the ICC Men’s T20 World Cup 2026. pic.twitter.com/RbqVtaixyR
— ANI (@ANI) December 20, 2025
शुभमन गिल के ड्रॉप होने से इन दो खिलाड़ियों को हुआ फायदा
टीम इंडिया (Team India) के टी20 स्क्वाड से शुभमन गिल के ड्रॉप होने के कारण उपकप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर से स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल के कन्धों पर आ गई है। अक्षर पहले भी इस भूमिका को निभा चुके हैं और अब दोबारा से उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं, गिल की जगह स्क्वाड में ईशान किशन को मौका मिला है। ईशान वैसे तो विकेटकीपर हैं लेकिन उन्हें ओपनिंग का काफी अनुभव है इसी वजह से टीम इंडिया ने ईशान को चुना ताकि उन्हें बैकअप विकेटकीपर के साथ-साथ ऐसा खिलाड़ी भी मिल जाए, जो जरूरत पड़ने पर पारी की शुरुआत भी कर सके।