Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

WI vs PAK 1st ODI Match Preview in Hindi: आंकड़ों में इस टीम का पलड़ा भारी, जानें पिच, मौसम, प्लेइंग 11, लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी

WI vs PAK
WI vs PAK

वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान (WI vs PAK) ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला 8 अगस्त की रात 11 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सीरीज के पहले मुकाबले को जीतकर टीम अपनी बढ़त को बढ़ाने की कोशिश करेंगी। सभी समर्थक इस मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं और कह रहे हैं कि, ये मुकाबला बेहद ही रोचक होगा।

वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान (WI vs PAK) ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिनाद के मैदान में खेला जाएगा। सभी समर्थक अब यह जानना चाहते हैं कि, आखिरकार मैच के दिन मौसम का हाल कैसे होगा। इसके साथ ही मैदान का व्यवहार कैसे होगा और मैदान में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने में क्या फायदेमंद होगा?

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान (WI vs PAK) ओडीआई सीरीज के पहले मुकाबले के दिन त्रिनिनाद की पिच में कितना स्कोर बन सकता है? इस मुकाबले के लिए दोनों ही देशों के द्वारा प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा? इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहाँ पर होगी।

WI vs PAK 1st ODI Match पिच रिपोर्ट

WI vs PAK 1st ODI Match Preview in Hindi
WI vs PAK 1st ODI Match Preview in Hindi

वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान (WI vs PAK) ओडीआई का पहला मुकाबला त्रिनिनाद स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। यहाँ की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए अनुकूल रहती है। इस पिच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहता है और इसी वजह से इस मैदान में कप्तानों की कोशिश रहती है कि, वो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हैं।

मैच की शुरुआत में मैदान में तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है लेकिन इसके बाद स्पिनर्स का रोल बढ़ जाता है। यह देखा गया है कि, मैच की दूसरी पारी में स्पिनर को खेलना मुश्किल होता है और इसी वजह से लक्ष्य का पीछा करना इस मैदान में मुश्किल रहता है। यह कहा जा रहा है कि, वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान (WI vs PAK) ओडीआई सीरीज के पहले मुकाबले में भी जो भी कप्तान टॉस जीते उसे पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना चाहिए।

त्रिनिनाद स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में ज्यादा बड़े स्कोर तो देखने को नहीं मिलते हैं लेकिन यहाँ पर मुकाबले रोमांचक जरूर होते हैं। इस मैदान में अभी तक कुल 4 ओडीआई मैच खेले गए हैं और इस दौरान 2 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की तो वहीं 2 मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने सफलतापूर्वक जीत हासिल की है। इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 207 रन है वहीं दूसरी पारी का स्कोर 148 रन है। लेकिन ऐसा नहीं है कि, मैदान में उच्च स्कोर नहीं बनते हैं। साल 2023 में खेले गए एक ओडीआई मैच में भारतीय टीम ने इस मैदान में 351 रन बनाए थे।

WI vs PAK 1st ODI Match Preview in Hindi: आंकड़ों में इस टीम का पलड़ा भारी, जानें पिच, मौसम, प्लेइंग 11, लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी 1

WI vs PAK 1st ODI Match वेदर रिपोर्ट

वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान (WI vs PAK) ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिनाद के ब्रायन लारा क्रिकेट मैदान में 8 अगस्त के दिन खेला जाएगा। इस दिन त्रिनिनाद में बारिश की संभावना बनी हुई है। मुकाबले की शुरुआत रात 11 बजे से होगी लेकिन बारिश का आगमन तो दिन के शुरुआत से ही हो जाएगी। मुकाबले के शुरुआत में भी बारिश रहेगी लेकिन कहा जा रहा है कि, 12 बजे के बाद बारिश नहीं होगी और मौसम साफ हो जाएगा। अगर बारिश का दखल हुआ तो फिर मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी किया जा सकता है। या फिर अगर बल्लेबाजी करें तो शुरुआत में संयमित बल्लेबाजी करनी पड़ेगी।

WI vs PAK हेड टू हेड रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीम के बीच ओडीआई का मुकाबला हमेशा से ही रोमांचक रहा है। दोनों ही टीमों के बीच अभी तक में कुल 137 ओडीआई मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान वेस्टइंडीज की टीम को 71 मैचों में जीत मिली है तो वहीं 63 मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की है। दोनों ही टीमों के बीच खेले गए 3 मुकाबले टाई हुए हैं।

WI vs PAK 1st ODI Match Preview in Hindi: आंकड़ों में इस टीम का पलड़ा भारी, जानें पिच, मौसम, प्लेइंग 11, लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी 2

WI vs PAK 1st ODI Match Live Streaming

वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान (WI vs PAK) ओडीआई सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड के मोबाइल एप्लीकेशन पर होगी। इस सीरीज का कोई भी मुकाबला किसी भी टीवी चैनल में प्रसारित नहीं होगा। प्रसारण की यह जानकारी भारत के लिए है।

WI vs PAK ओडीआई सीरीज के लिए पाकिस्तान का ओडीआई स्क्वाड

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मुकीम।

WI vs PAK ओडीआई सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का संभावित स्क्वाड

ब्रैंडन किंग, ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, शाई होप (विकेटकीपर और कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जस्टिन ग्रीव्स, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्ड, गुडाकेश मोटी, अल्ज़ारी जोसेफ, जेडन सील्स, एविन लुईस, अमीर जंगू, शेरफेन रदरफोर्ड, शमर जोसेफ और जेडियाह ब्लेड्स

WI vs PAK 1st ODI Match के लिए दोनों ही देशों की संभावित प्लेइंग 11

पाकिस्तान – सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद नवाज शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद। 

वेस्टइंडीज – ब्रेंडन किंग, एविन लुईस, केसी कार्टली, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जस्टिन ग्रीव्स, रोस्टन चेज, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ और जेडन सील्स। 

WI vs PAK 1st ODI Match Prediction

वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान (WI vs PAK) ओडीआई सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जिस स्क्वाड का ऐलान किया गया है उसमें इन्होंने कई ओडीआई स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को जगह दी है। इस टीम में चुने गए खिलाड़ियों के बारे में यह कहा जा रहा है कि, कैरिबियाई टीम के खिलाफ ये बेहतरीन खेल दिखा सकते हैं। पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20आई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है और इसी वजह से इस मुकाबले में उनके पास थोड़ा अधिक एडवांटेज है।

वहीं लगातार मिल रही हारों से कैरिबियाई टीम का आत्मविश्वास कमजोर है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन इस मुकाबले में कुछ खास नहीं होगा। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम की जीत की संभावना 60 फीसदी के करीब है जबकि वेस्टइंडीज की टीम की जीत की संभावना 40 फीसदी के करीब है।

इसे भी पढ़ें – गिल-जायसवाल-बुमराह OUT, केएल का बेस्ट फ्रेंड कप्तान, अफ्रीका T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया तैयार, इन 16 खिलाड़ियों पर गंभीर को भरोसा

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!