Wicketkeeper-batsman Rahul left Team India, will now leave India and play international cricket for UAE

(UAE): भारतीय खिलाड़ियों की क्लास ही अलग है जिसकी वजह से दुनिया के अन्य खिलाड़ी भी उन्हीं के जैसे बनने की कोशिश करते है. उन्होंने अपने खेल के दम पर दुनियाई क्रिकेट पर राज किया है.

भारत में क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को बहुलता है जिसकी वजह से सभी को टीम इंडिया में मौका मिल पाना काफी मुश्किल होता है जिसके चलते वो दूसरे देश में शिफ्ट हो जाते है और वहां की नागरिकता लेकर वहां की राष्ट्रीय टीम से खेलने लग जाते है. यहीं नहीं ऐसे ही भारत के खिलाड़ी राहुल हैं जो कि अब भारत की जगह यूएई (UAE) की टीम से खेलते हुए नजर आते है.

UAE की तरफ से खेल रहे हैं राहुल चोपड़ा

विकेटकीपर-बल्लेबाज राहुल ने छोड़ी टीम इंडिया, भारत देश छोड़ अब UAE के लिए खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट 1

आपको बता दें, कि ये टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल नहीं बल्कि यूएई के विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल चोपड़ा है. राहुल चोपड़ा भारतीय मूल के खिलाड़ी है जो कि अब यूएई की टीम से खेलते है और उन्होंने अभी तक ठीक ठाक प्रदर्शन भी किया हुआ है. राहुल चोपड़ा को उनके खेल की वजह से दुनिया की अन्य टी20 लीग में भी खेलने का मौका मिलता है. वो इंटरनेशनल टी20 लीग में दुबई कैपिटल्स की टीम से खेलते है.

यूएई की कप्तानी कर चुके हैं राहुल चोपड़ा

यहीं नहीं राहुल चोपड़ा यूएई की टीम की कमान भी संभाल चुके है. उन्होंने मुहम्मद वसीम के बाद टीम की कप्तानी की थी. राहुल भारतीय मूल के खिलाड़ी है और उन्होंने अपने खेल के दम से यूएई की टीम में न सिर्फ जगह बनायीं है बल्कि वो कप्तान भी बन चुके है.

ऐसा रहा हैं राहुल का प्रदर्शन

वहीँ अगर राहुल चोपड़ा के रिकार्ड्स देखें, तो उन्होंने यूएई के लिए 11 वनडे मुकाबले खेले हैं जिनकी 11 पारियों में 23.63 की औसत से 260 रन बनाये है जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक लगाये है. वहीँ अगर टी20 में उनके रिकार्ड्स को देखें, तो उन्होंने अभी तक 17 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 14 पारियों में 40.40 की औसत और 123.92 के स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाये है जिसमें उन्होंने 3 पचास लगाए है.

Also Read: W,W,W,W,W,W..’ इंटरनेशनल क्रिकेट में बदनाम हुआ भारत का पड़ोसी मुल्क, टी20 में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 23 रन पर पवेलियन लौटी पूरी टीम