भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की किस्मत चमक गई है और उन्हें टीम का कप्तान बना दिया गया है। वह आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में झारखंड क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाले हैं और उनकी कप्तानी में हमें कई स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। तो आइए एक बार इस चीज के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।
Ishan Kishan बने कप्तान

बता दें कि झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (Jharkhand Cricket Association) ने आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) सीजन के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) को अपना कप्तान नियुक्त किया है और कुमार कुशाग्र इस टीम के उपकप्तान बने हैं। इस टीम ने दोनों विकेटकीपर को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में देखना होगा कि यह टीम इस बार किस तरह का प्रदर्शन करेगी।
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है टीम में मौका
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025-26) के लिए झारखंड की टीम (Jharkhand Cricket Team) में कप्तान ईशान किशन (Ishan Kishan)और उपकप्तान कुमार कुशाग्र के अलावा उत्कर्ष सिंह, विराट सिंह, रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, पंकज कुमार, बाला कृष्ण, एमडी कौनैन कुरैशी, शुभ शर्मा, अमित कुमार, मनीषी, सुशांत मिश्रा, विकास सिंह, सौरभ शेखर और राजनदीप सिंह को मौका मिला है।
यह सभी खिलाड़ी बीते कई बार से काफी अच्छा करते चले आ रहे हैं और उम्मीद है कि इस बार भी कमाल का प्रदर्शन करेंगे और झारखंड क्रिकेट टीम ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सकेगी।
Ishan Kishan will lead Jharkhand in the upcoming Syed Mushtaq Ali Trophy 2025-26 🏏#SyedMushtaqAliTrophy #IshanKishan #Jharkhand #CricketTwitter pic.twitter.com/JsP4MlwSjp
— InsideSport (@InsideSportIND) November 20, 2025
26 तारीख से हो रही है टूर्नामेंट की शुरुआत
बताते चलें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 का आगाज 26 नवंबर से होने जा रहा है और इसमें झारखंड क्रिकेट टीम को अपना पहला मैच दिल्ली के साथ खेलना है। यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। ऐसे में देखना इंटरेस्टिंग रहेगा कि इस सीजन यह टीम किस तरह का प्रदर्शन करेगी।
मालूम हो कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 की विजेता मुंबई क्रिकेट टीम (Mumbai Cricket Team) रही थी और बीते सीजन झारखंड की टीम ने वैसे तो काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन यह टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकी थी।
SMAT 2025-26 के लिए झारखंड की टीम
ईशान किशन (C/WK), कुमार कुशाग्र (WK/VC), उत्कर्ष सिंह, विराट सिंह, रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, पंकज कुमार, बाला कृष्ण, एमडी कौनैन कुरैशी, शुभ शर्मा, अमित कुमार, मनीषी, सुशांत मिश्रा, विकास सिंह, सौरभ शेखर और राजनदीप सिंह।