चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): वरुण चक्रवर्ती ने जब से दोबारा टीम इंडिया में वापसी की है तब से ही वो लगातार अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को अपनी स्पिन के जादू पर नचा रहे है. उनकी गेंदबाजी के आगे बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी चारों खाने चित्त हो रहा है.
उन्होंने हाल ही में हुई इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी, जिसकी वजह से उन्हें वनडे की टीम में भी मौका मिल गया है. यहीं नहीं अब वो वनडे की टीम में एंट्री पाने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भी खेलते हुए दिख सकते है. तो चलिए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण की एंट्री कराने के लिए किस खिलाड़ी को बाहर किया जा सकता है.
वरुण की शानदार फॉर्म जारी
आपको बता दें, कि टीम इंडिया ने जब पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे का स्क्वॉड जारी किया था तब वो टीम में नहीं थे लेकिन अभी जारी किये गए नए स्क्वॉड में उनको टीम में शामिल किया गया है. वरुण ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में खेले 5 मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट लिए थे. इंग्लैंड के बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी को खेलने में असफल हो रहे थे.
Champions Trophy में मिल सकता हैं वरुण को मौका
Break – Team management just want to check Varun Chakravarthy’s fitness for the one last time (50 over format) if everything goes well – he will be in the CT sqaud close to 11th feb
RP is ahead in race as far as WK batter is concerned to play the Nagpur odi pic.twitter.com/PeBoXE50gQ
— रोहित जुगलान Rohit Juglan (@rohitjuglan) February 4, 2025
वरुण के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मौका दिया जा सकता है. वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी में वाशिंगटन सुन्दर को मौका दिया जा सकता है. सुन्दर का इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में भी प्रदर्शन ख़राब रहा था. वो न तो बल्लेबाजी से कुछ कर पा रहे थे और न ही गेंदबाजी से कुछ योगदान दे पा रहे थे. वाशिंगटन के ख़राब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम से ड्राप भी कर दिया गया था.
सुन्दर हो सकते हैं ड्राप
यहीं नहीं उनके प्रदर्शन को इसी बात से आँका जा सकता है कि टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में 1 मैच हारी थी जिसमें उनका बहुत बड़ा योगदान था. उन्होंने टी20 में टेस्ट की तरह बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 6 रन बनाये थे जिसकी वजह से इंडिया को मैच हारना पड़ा था.
उन्होंने इस सीरीज में 2 मैच खेले थे जसिमें उन्होंने 16 की औसत और 94 के स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाये थे और गेंदबाजी में भी वो सिर्फ 1 ओवर ही फेंक रहे थे जिसकी वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से ड्राप करके वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है.
Also Read: गिल-अय्यर-बुमराह सभी का कटा पत्ता, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ये खिलाड़ी बन रहा भारत के ODI का नया कप्तान