Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

मुस्लिम धर्म की RJ महवश से शादी करेंगे या नहीं? युजवेंद्र चहल ने कैमरे पर बोल दिया पूरा सच

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और इन्हें साल 2024 के बाद से भारतीय टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। कहा जा रहा है कि, अब भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें दोबारा कभी स्क्वाड में शामिल नहीं किया जाएगा। लेकिन इसके बावजूद भी युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं और इस बार सुर्खी की वजह इनकी निजी जिंदगी है।

युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी पत्नी धनश्री वर्मा को तलाक दे दिया है और अब ये मशहूर आरजे महवश के साथ डेटिंग की खबरों के लिए चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। हालिया इंटरव्यू के दौरान चहल ने कैमरे के सामने आरजे महवश के साथ शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

Yuzvendra Chahal ने डेटिंग और शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

Will he marry Muslim RJ Mahvash or not? Yuzvendra Chahal told the whole truth on camera
Will he marry Muslim RJ Mahvash or not? Yuzvendra Chahal told the whole truth on camera

भारतीय खिलाड़ी युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) हाल ही में एक पॉडकास्ट का हिस्सा बने थे और इस दौरान इन्होंने मशहूर आरजे महवश के साथ अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है। चहल से जब दोनों के ही रिश्ते को लेकर पूछा गया तो इन्होंने कहा कि, “हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं है और हम दोनों ही लोग सिर्फ दोस्त हैं। लोगों को हम कुछ कह नहीं सकते हैं और वो जैसे भी चाहें वैसे अपने अनुसार सोच सकते हैं। मैं अभी पूरी तरह से संभला नहीं हूँ और मैं खुद को भविष्य के लिए तैयार कर रहा हूँ। मुझे दोबारा प्यार करने से कोई डर नहीं लगता है बल्कि डर अपने करीबियों को खोने से लगता है और इसी वजह से अभी इन चीजों के बारे में मैं सोच नहीं रहा हूँ।” 

इसे भी पढ़ें – IPL में छा गया था, फिर हो गया गुमनाम, रोहित शर्मा की वजह से खत्म हो गया 157 Kmph बॉलर का करियर

दोनों ने साथ में मनाया जन्मदिन

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) और मशहूर आरजे महवश को कुछ महीनों से एक साथ देखा जा रहा है और तभी से दोनों के बीच में गहरी दोस्ती की पुष्टि हुई। चहल ने 23 जुलाई के दिन अपना जन्मदिन मनाया था और उस दिन मशहूर आरजे महवश भी इनके साथ दिखाई दी थी।

इस दौरान दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हुई थी और लोग एक बार फिर से इन दोनों का ही नाम एक साथ जोड़ने लगे थे। हालांकि जो चहल के सच्चे समर्थक हैं वो इनकी खुशी को देखने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं और वो कह रहे हैं कि, चतुर चंचल चहल दोबारा से पुराने दिनों की तरह खुश दिखाई देंगे।

इस प्रकार के हैं Yuzvendra Chahal के आकड़े

अगर बात करें भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 72 ओडीआई मैचों की 69 पारियों में 27.13 की बेहतरीन औसत से 121 विकेट लिए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20 में इन्होंने 80 मैचों की 79 पारियों में 25.09 की औसत से 96 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – Pakistan Champions vs India Champions, 1st Semi Match Prediction in Hindi: इस टीम का जीतना तय, 200+ बनाएगी पहले बल्लेबाजी वाली टीम

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!