IPL 2025 को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं और इस टूर्नामेंट की शुरुआत 21 मार्च से होने जा रही है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई के द्वारा शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द शेड्यूल का ऐलान किया जा सकता है।
IPL की दीवानगी हर एक जगह है और सिर्फ पाकिस्तान को छोड़कर दुनिया पर भर के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देते हैं। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में यह बताया कि, अब पाकिस्तान के खिलाड़ी दोबारा आईपीएल में कब खेलते हुए दिखाई देंगे। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक नजर आते हैं।
इस वजह से पाकिस्तान के खिलाड़ी नहीं खेलते हैं IPL
IPL के पहले सीजन में पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने आईपीएल में हिस्सा लिया था और इन्होंने बेहतरीन खेल भी दिखाया था। लेकिन इसके बाद लगातार बढ़ते हुए सीमा विवाद और आतंकवाद की वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बीसीसीआई के द्वारा बैन कर दिया गया। हालांकि कई मर्तबा पाकिस्तानी खिलाड़ियों के द्वारा यह स्वीकार किया गया है कि, वो भारतीय सरजमीं पर IPL खेलना चाहते हैं मगर नियमों की वजह से वो हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं।
रजीव शुक्ला ने बताई बड़ी वजह
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था और इस दौरान इन्होंने यह भी बताया है कि, आखिकार IPL में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को क्यूँ नहीं शामिल किया जाता है। मीडिया से बातचीत के दौरान इन्होंने कहा कि, जब तक दोनों ही देशों के बीच रिश्ते आज के हालात से बेहतर नहीं होंगे तब तक पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलेंगे। हालांकि इन्होंने यह भी बताया है कि, कई आईपीएल टीमें हैं जो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को स्क्वाड में जोड़ने के लिए इच्छुक हैं।
इस बार होगा IPL और PSL का क्लैश
IPL को देखकर ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा PSL की शुरुआत होगी। इस बार फरवरी के महीने में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी को आयोजित किया जा रहा है और इसी वजह से PSL की तारीख को बढ़ा दिया गया है। इसी वजह से इस बार PSL और IPL की तारीखें एक सामने आएगी। PSL 10 अप्रैल से 25 मई के दौरान आयोजित किया जाएगा और ऐसे में ये दोनों ही टीमें आमने-सामने होंगी।
इसे भी पढ़ें – Most Runs in IPL History: IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट, टॉप 10 में CSK के 2 खिलाड़ियों का जलवा