Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अंबानी के लिए खेलूंगा…’, मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी ने KKR के साथ की चीटिंग, आखिरी मौके पर गिरगिट की तरह बदला रंग

Will play for Ambani...', Mumbai Indians' veteran player cheated with KKR, changed color like a chameleon at the last moment

मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians): बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन के पहले आईपीएल 2025 (IPL 2025) के रिटेंशन के नियम जारी कर दिए है। सभी टीमें अपने खिलाडियों से संपर्क बनाये हुए है ताकि उन्हें ऑक्शन में जाने से रोका जा सके और उन्हें रेटेन किया जा सकें। इसी कड़ी में डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स को ऑक्शन से पहले ही बड़ा झटका लग गया है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बड़े खिलाड़ी ने कोलकाता की टीम से खेलने के लिए मना कर दिया है।

आईपीएल 2025 में  Mumbai Indians की तरफ से खेल सकते है सूर्या

अंबानी के लिए खेलूंगा...', मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी ने KKR के साथ की चीटिंग, आखिरी मौके पर गिरगिट की तरह बदला रंग 1

आपको बता दें, कि टीम इंडिया के टी 20 कप्तान और मुंबई इंडियंस के धाकड़ खिलाडी सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए ही नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कोलकाता की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते है लेकिन अब ख़बरें आ रही है कि सूर्या मुंबई की टीम में ही रहेंगे।

मीडिया ख़बरों के अनुसार सूर्यकुमार यादव न सिर्फ मुंबई इंडियंस की टीम में रहेंगे बल्कि वो हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मैच भी खेलते हुए दिख सकते है। उनकी कोलकाता की तरफ से जाने की ख़बरें इसलिए भी आ रही थी क्योंकि वो मुंबई में आने से पहले कोलकाता की टीम का हिस्सा था और गौतम गंभीर क्र कोच बनने के बाद उनके कोलकाता में जाने की ख़बरें आ रही थी।

यहीं नहीं जिस चीज के लिए ये ख़बरें आ रही थी कि सूर्या मुंबई की टीम से नहीं खेलेंगे क्योंकि सूर्या भारत की टी 20 कप्तान है और वो भी किसी आईपीएल टीम की कप्तानी करना चाहते है। लेकिन अब लग रहा है कि हार्दिकं पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस में ही खेलते हुए नजर आ सकते है। हालाँकि ये मुबई इंडियंस के फैंस के लिए सुकून भरी खबर है।

ऐसा है सूर्या का टी 20 करियर

सूर्यकुमार यादव इस समय टी 20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। सूर्या ने अपने डेब्यू के बाद से भारत और मुंबई इंडियंस को कई मैच जिताने में मदद की है। अगर सूर्या के टी 20 करियर की बात करें तो सूर्या ने 74 मैच की 71 परियों में 42.4 की औसत और 169.49 के स्ट्राइक रेट से 2544 रन बनाए है। सूर्या ने 21 अर्धशतक और 4 शतक जड़े है। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 117 रन है।

अगर आईपीएल की बात करें तो सूर्य ने 150 मैचों की 135 परियों में 32.09 की एवरेज और 145.33 के स्ट्राइक रेट से 3594 रन बनाये है। उन्होंने आईपीएल में 24 पचास और 2 शतक भी लगाए है। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 103 है।

Also Read: 6,6,4,4,4,4,4…’, रणजी में अर्जुन तेंदुलकर ने की चौके-छक्कों की बरसात, पापा सचिन के अंदाज में गेंदबाजों को कूटा, फिर ठोका तूफानी शतक

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!