Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज में रोहित शर्मा को जगह मिलेगी या नहीं? राज से पूरी तरह उठ गया पर्दा

ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज में रोहित शर्मा को जगह मिलेगी या नहीं? राज से पूरी तरह उठ गया पर्दा 1

Rohit Sharma: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा की चर्चा पिछले कुछ समय से लगातार हो रही है। रोहित लंबे समय से टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नहीं नजर आए हैं लेकिन फिर भी किसी ना किसी तरह वह सुर्ख़ियों में बने ही रहते हैं।

इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चर्चा में आने की वजह भारत की आने वाली वनडे सीरीज है। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से कोई भी वनडे नहीं खेला है, इसी वजह से रोहित भी एक्शन में नहीं नजर आए हैं।

सिर्फ एक फॉर्मेट के खिलाड़ी रह गए हैं Rohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज में Rohit Sharma को जगह मिलेगी या नहीं? राज से पूरी तरह उठ गया पर्दा

आप में से काफी लोगों को पता ही होगा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  अब सिर्फ एक ही फॉर्मेट के प्लेयर रह गए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपनी कप्तानी में भारत को जिताने के बाद, T20I से (Rohit Sharma’s T20I Retirement) संन्यास ले लिया था। इसके बाद, टेस्ट में उनकी खराब फॉर्म और कप्तानी सवालों के घेरे में रही। इसी वजह से इस साल मई में उन्होंने टेस्ट (Rohit Sharma’s Test Retirement) को भी अलविदा कह दिया।

इसी वजह से फैंस को रोहित शर्मा को देखने के लिए वनडे मुकाबलों का इंतजार है। दो फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रोहित की वापसी के लिए उनके फैंस ऑस्ट्रेलिया दौरे का इंतजार रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे मुकाबले भी खेलेगी टीम इंडिया

दरअसल, भारत को अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर व्हाइट बॉल मैच खेलने हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद, टीम इंडिया की अगली चुनौती ऑस्ट्रेलिया ही है। इस दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज ही सबसे पहले खेली जानी है। उसके बाद 5 टी20 मैच होंगे। हालांकि, सभी को वनडे सीरीज का इंतजार है, क्योंकि लगभग 7 महीने में पहली बार भारतीय टीम इस फॉर्मेट में नजर आएगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में होगी। इसके बाद, 23 अक्टूबर को एडिलेड में दूसरा वनडे खेला जाएगा। जबकि 25 अक्टूबर को सिडनी में सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Rohit Sharma का होगा चयन?

भारत की आगामी वनडे सीरीज फैंस के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की वापसी होगी। हालांकि, रोहित का चयन सीरीज के लिए होगा या नहीं, इस पर अभी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं आई है लेकिन जिस हिसाब से हिटमैन अपनी तैयारी कर रहे हैं, उससे हिंट मिल रहा है कि उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (Rohit Sharma In Australia ODI Series) में नजर आना तय है और कमान भी संभालेंगे।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  ने कुछ समय पहले बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कई दिनों तक बल्लेबाजी अभ्यास किया था। वहीं, टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ के पूर्व सदस्य और अपने करीब दोस्त अभिषेक शर्मा के साथ रोहित फिटनेस पर भी काफी काम कर रहे हैं। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई हैं, जिसमें वह पहले के मुकाबले काफी अच्छी शेप में लग रहे हैं। इन्हीं सब बातों से पता चलता है कि उनका ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेलना लगभग पक्का है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
समय (भारतीय समयानुसार)
पहला वनडे 19 अक्टूबर पर्थ सुबह 9 बजे
दूसरा वनडे 23 अक्टूबर एडिलेड सुबह 9 बजे
तीसरा वनडे 25 अक्टूबर सिडनी सुबह 9 बजे

FAQs

रोहित शर्मा का वनडे रिकॉर्ड कैसा है?
रोहित शर्मा ने वनडे में 273 मैच खेले हैं और 11168 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं।
रोहित शर्मा के नाम वनडे में कितने दोहरे शतक हैं?
रोहित शर्मा के नाम वनडे में सबसे ज्यादा 3 दोहरे शतक हैं।

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma का पतले होने वाला डाइट प्लान हुआ लीक, दिन में 7 बार खाते खाना, लेकिन अब मील में वड़ा-पाव नहीं

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!