Champions trophy 2025

Champions Trophy 2025: अगले साल की शुरुआत में आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी मे होने वाला है। टूर्नामेंट में लगभग 2 महीने का समय बचा है। इसके बाद टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी तक नहीं आया है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है। लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए सबसे ज्यादा रोमांचक रोहित और विराट के खेलने पर बना हुआ है।

रोहित-विराट का खेलना मुश्किल!

Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कई खबरें आ रही हैं। इसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी वनडे नहीं बल्कि टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। अगर ऐसा होता है तो रोहित शर्मा और विराट कोहली टूर्नामेंट में शिरकत नहीं होंगे।

दरअसल दोनों खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। जिस कारण ऐसा हो सकता है। हालांकि आईसीसी ने इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अभी इस पर आईसीसी का फैसला आना बाकी है।

सूर्या बन सकते हैं कप्तान

अगर चैंपियंस ट्रॉफी टी20 फॉर्मेट में खेलना जाता है तो टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं। सूर्या टीम इंडिया के टी20 कप्तान हैं। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

साल 2024 में सूर्या की कप्तानी में टीम का जैसा प्रदर्शन था टीम मैनेजमेंट उसमें बाधा नहीं डालना चाहेगी और सूर्या को ही टीम का कप्तान बनाएगी। इस साल टीम इंडिया ने सूर्या की कप्तानी में 8 मैच जीते हैं और केवल 1 ही मैच में हारी है।

Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी तक साफ नहीं हुआ है कि टूर्नामेंट की पूरी तरह से पाकिस्तान में होगा या इसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल मे कराया जाएगा। बता दें कि बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल की मांग कर रही है, पहले पाकिस्तान ने इसके लिए मना किया लेकिन बाद में तैयार हो गया। लेकिन पाकिस्तान का भी यह कहना है कि फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी किसी भी टूर्नामेंट के लिए भारत दौरा नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें: साल 2016 का फाइनल मुकाबला हारने वाली RCB की टीम कहाँ हैं और क्या कर रही हैं?