India vs Pakistan: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में जब भारत और पाकिस्तान (Ind w vs Pak w) क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला गया तो इस दौरान इंडियन प्लेयर्स ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया और अब 5 अक्टूबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम से टक्कर होने जा रही है। तो आइए जानते हैं कि इस दौरान दोनों एक दूसरे से हाथ मिलाएंगे या नहीं।
5 अक्टूबर को होगी इंडिया और पाकिस्तान की टक्कर

बता दें कि विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर को हुई थी और इसमें 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान (India W vs Pakistan W) महिला क्रिकेट टीम के बीच यह मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में भारतीय समय अनुसार 3:00 से खेला जाएगा।
इस मैच को लेकर हर कोई काफी ज्यादा एक्साइटेड है, क्योंकि हर किसी को उम्मीद है कि इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी और काफी ज्यादा बवाल होगा। हालांकि इस समय सबसे बड़ा बवाल है हाथ मिलाने को लेकर।
बीसीसीआई ने भेजा इंडियन टीम को संदेश
एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को साफ कर दिया है कि उन्हें किसी भी सूरते हाल में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के साथ रविवार को कोलंबो में होने वाले मैच के दौरान मैच, पहले या फिर बाद में हाथ नहीं मिलाना है। मालूम हो कि बोर्ड ने यह फैसला दोनों देशों के बीच बढ़ते मतभेद और होलिया कंट्रोवर्सी को ध्यान में रखते हुए लिया है।
यह भी पढ़ें: गिल-हर्षित-हार्दिक OUT, अय्यर-जायसवाल-सिराज IN, कुछ ऐसा होगा ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए भारत का दल
जिओ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है लाइव प्रसारण
रविवार 5 अक्टूबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो यह मैच जिओ हॉटस्टार ऐप पर देखा जा सकता है। हालांकि सिर्फ यही नहीं बल्कि विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सभी मुकाबले इस पर देखे जा सकते हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि कौनसी टीम यह मैच जीतेगी।
मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ 30 सितंबर को खेला था, जिसमें उसे 59 रनों से जीत मिली थी। वहीं पाकिस्तान टीम को अपना पहला मैच 2 अक्टूबर को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ खेलना है। तो देखना होगा कि इस मैच में किसे जीत मिलेगी।
कुछ ऐसे हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड
बताते चलें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 11 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम को केवल दो मैचों में हार मिली है और बाकि के 9 में उसने एकतरफ़ा जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच लास्ट वनडे मुकाबले 2022 में खेला गया था। इस दौरान इंडिया ने 107 रन से जीत दर्ज की थी।