Virat Kohli: भारतीय टीम पिछले साल टी20 विश्व कप विजेता रही है, जिसमें किंग विराट कोहली (Virat Kohli) का बहुत बड़ा योगदान रहा। उन्होंने फाइनल मुकाबले में 76 रनों की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
टूर्नामेंट जीतने के बाद उन्होंने अपने टी20 करियर पर विराम लगा दिया था। लेकिन अब कहा जा रहा है कि आगामी 2026 टी20 वर्ल्ड कप में वह खेल सकते हैं, उसमें वह वापसी कर सकते हैं। क्या है इसके पीछे की कहानी आईए जानते हैं।
Virat Kohli खेलेंगे 2026 टी20 वर्ल्ड कप!
क्रिकेट के सरताज विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में आईपीएल में अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं। टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद भी उनका बल्ला टी20 में खूब बोल रहा है जिस कारण कमेंटेटर्स का कहना है कि उन्हें अभी टी20 से संन्यास नहीं लेना चाहिए था।
कमेंट्री के दौरान सुरेश रैना ने कोहली की बल्लेबाजी से प्रभावित होकर कहा कि, “उन्होंने समय से पहले संन्यास ले लिया। कोहली को 2026 टी20 विश्व कप में खेलना चाहिए था। हमने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनका प्रदर्शन देखा। विकेट के बीच उनकी दौड़ और आईपीएल में उनके प्रदर्शन से पता चलता है कि उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है।”
9 मैच- 5 अर्धशतक
बता दें कोहली IPL 2025 में ताबड़तोड़ अंदाज में रन बना रहे हैं। अभी तक वह 9 मैच 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं लगभग रह मैच में ही वह रन बना रहे हैं। उन्होंने 9 मैच 65.33 की औसत से 392 रन बनाए हैं। इसके साथ वह ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं। इस सीजन कोहली के बल्ले से 48 बाउंड्री निकले हैं, जिनमें 35 चौके और 13 छक्के शामिल हैं।
Virat Kohli का शानदार टी20 करियर
विराट कोहली विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जिन्हें ना केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में पंसद किया जाता है। अगर कोहली के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने टी20 फॉर्मेट में 125 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 48.69 की औसत से 4188 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 38 अर्धशतक शामिल है। इसमें दौरान उन्होंने 369 चौके और 124 छक्के जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: England Test series खेलने जायेंगे INDIA के ये 4 ओपनर, IPL 2025 में चारों की चल रही प्रचंड फॉर्म