RCB: आईपीएल 2025 में आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बेंगलुरु की टीम एक बार फिर काफी कम रन बना सकी है।
बेंगलुरु की टीम के फ्लॉप प्रदर्शन को देख इसके फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शंस देना शुरू कर दिया है। फैंस का कहना है कि यह टीम कभी ट्रॉफी जीत भी पाएगी या नहीं।
सिर्फ 95 रन बना सकी RCB की टीम
बता दें कि बारिश की वजह से आज का यह मैच काफी देर से शुरू हुआ। इस वजह से इसके ओवर को घटाकर 20 के जगह 14 कर दिया गया है और इन 14 ओवर्स में बेंगलुरु की टीम महज 95 रन बना सकी है। इसे देख फैंस का पारा हाई हो गया है।
इस टीम की ओर से टिम डेविड ने सबसे अधिक 50 रन की पारी खेली। उन्होंने 26 गेंद में 50 रन बनाए। उनके अलावा रजत पाटीदार ने 23 रन की पारी खेली। अर्शदीप सिंह, मार्को यान्सन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे। आरसीबी की टीम इस मैच में 100 रन तक भी नहीं पहुंच सकी, जिसे देख फैंस ने कुछ ऐसे रिएक्शंस दिए।
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस
आरसीबी के 100 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच पाने के बाद एक फैन ने लिखा यह टीम कभी आईपीएल ट्रॉफी जीत भी पाएगी या नहीं। वहीं एक ने मजे लेते हुए लिखा आरसीबी फैंस को डरने की कोई जरूरत नहीं है हमारा 49 रनों का रिकॉर्ड अभी सुरक्षित है। इसके अलावा एक फैन ने लिखा इस टीम का हर साल का हो गया है पहले यह अपने फैंस को होप देती है और उसके बाद वापस से खराब प्रदर्शन करती है।
ye RCB kabhi ipl jeet payegi ya nahi😭😆
— Emily (@kuchhbhhiii) April 18, 2025
Every IPL season, one team gives its fans hope, then delivers heartbreak… and it’s ALWAYS the same team. 🥲
RCB – the tradition continues.#RCBvsPBKS #IPL2025 #SameStoryEveryYear pic.twitter.com/fjyO6tL0gv
— JISPORTS (@ImooJadeed) April 18, 2025
किसी भी RCB पंखे को घबराने की जरूरत नही हैं हमारा 49 रन का रिकॉर्ड सुरक्षित हैं….
🤣🤣🤣🤣🤣#RCBvsPBKS#Chinnaswami pic.twitter.com/2X3LRzVqZ3— छोटा ट्रम्प parody ac (हिन्दू) 😎✌️ (@Chota_trump) April 18, 2025
Third trophy this season for RCB 🥶
-Beat MI at Wankhede after 10 years
-Beat CSK at Chepauk after 17 years
-Crossed the HOLY MOLY total of 49Top Notch Consistency.🤯 pic.twitter.com/dBCA94owEK
— Scalar (@shrrreyas_) April 18, 2025
Khush ho jao 😂😂😂 pic.twitter.com/NHloQZpb4T
— Vaishnav (@Geralt_of_Rva) April 18, 2025
#RCB #timdavid pic.twitter.com/TJP7JpZY4Z
— Kanwar Raj Singh (@KanwarRajS32624) April 18, 2025
यह भी पढ़ें: VIDEO: एक और फैन गर्ल वायरल हो गई, विराट कोहली 1 रन पर हुए आउट, तो इस ‘FAN GIRL’ का ‘CUTE’ रिएक्शन वायरल