Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘तुम लोग कभी ट्रॉफी जीत पाओगे..’, 14 ओवर में 100 रन भी नहीं बना पाई RCB, तो फैंस को आया भयंकर गुस्सा, X हैंडल पर लगाई क्लास

'Will you guys ever be able to win the trophy..', RCB could not even score 100 runs in 14 overs, then fans got very angry, scolded the X handle

RCB: आईपीएल 2025 में आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बेंगलुरु की टीम एक बार फिर काफी कम रन बना सकी है।

बेंगलुरु की टीम के फ्लॉप प्रदर्शन को देख इसके फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शंस देना शुरू कर दिया है। फैंस का कहना है कि यह टीम कभी ट्रॉफी जीत भी पाएगी या नहीं।

सिर्फ 95 रन बना सकी RCB की टीम

RCB

बता दें कि बारिश की वजह से आज का यह मैच काफी देर से शुरू हुआ। इस वजह से इसके ओवर को घटाकर 20 के जगह 14 कर दिया गया है और इन 14 ओवर्स में बेंगलुरु की टीम महज 95 रन बना सकी है। इसे देख फैंस का पारा हाई हो गया है।

इस टीम की ओर से टिम डेविड ने सबसे अधिक 50 रन की पारी खेली। उन्होंने 26 गेंद में 50 रन बनाए। उनके अलावा रजत पाटीदार ने 23 रन की पारी खेली। अर्शदीप सिंह, मार्को यान्सन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे। आरसीबी की टीम इस मैच में 100 रन तक भी नहीं पहुंच सकी, जिसे देख फैंस ने कुछ ऐसे रिएक्शंस दिए।

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस

आरसीबी के 100 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच पाने के बाद एक फैन ने लिखा यह टीम कभी आईपीएल ट्रॉफी जीत भी पाएगी या नहीं। वहीं एक ने मजे लेते हुए लिखा आरसीबी फैंस को डरने की कोई जरूरत नहीं है हमारा 49 रनों का रिकॉर्ड अभी सुरक्षित है। इसके अलावा एक फैन ने लिखा इस टीम का हर साल का हो गया है पहले यह अपने फैंस को होप देती है और उसके बाद वापस से खराब प्रदर्शन करती है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: एक और फैन गर्ल वायरल हो गई, विराट कोहली 1 रन पर हुए आउट, तो इस ‘FAN GIRL’ का ‘CUTE’ रिएक्शन वायरल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!