Shreyas Iyer Unforgettable Cricketing Moment: हर खिलाड़ी के करियर में कोई न कोई ऐसा पल होता है, जिसे वह कभी नहीं भूल पाता है। ऐसा ही कुछ क्रिकेटर्स के साथ भी देखने को मिलता है। कई खिलाड़ियों के लिए कोई टूर्नामेंट जीतना, तो कई के लिए उनकी कोई विशेष पारी ना भूलने वाली होती है। ऐसा ही कुछ अब भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बताया है कि उनके क्रिकेट करियर में अब तक का कौन सा पल ना भूलने वाला है।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बात करें तो एक समय उनसे सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया गया था और लग रहा था कि अब शायद उनकी वापसी नहीं होगी लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के कारण उनकी वापसी हुई। श्रेयस फिलहाल तो वनडे टीम का ही हिस्सा हैं और उन्हें एशिया कप 2025 के लिए नहीं चुना गया है। हालांकि, अब उनका पूरा ध्यान वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह बनाने पर है।
इस पल को कभी नही भूलेंगे Shreyas Iyer
इस बीच श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक पॉडकास्ट में शामिल हुए, जहाँ उन्होंने कई चीजों को लेकर खुलकर बात की। अय्यर ने यह भी बताया कि उनके क्रिकेट करियर में वो कौन सा पल है, जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे। इसको लेकर अय्यर ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीतने वाले मोमेंट को नहीं चुना, बल्कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने को ना भूलने वाला पल बताया है।
IQOO India के यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट पर श्रेयस अय्यर ने क्रिकेटिंग मोमेंट जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे को लेकर कहा,
“भारत के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतना, यह अब तक का शानदार अहसास था।”
चैंपियंस ट्रॉफी में Shreyas Iyer ने किया था जबरदस्त प्रदर्शन
इसी साल फरवरी-मार्च में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर टाइटल अपने नाम किया था। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने बनाए थे लेकिन दूसरे स्थान पर श्रेयस अय्यर रहे थे। श्रेयस ने वर्ल्ड कप 2023 की तरह ही इस टूर्नामेंट में भी नंबर 4 पर जिम्मेदारी संभाली और जरूरत के हिसाब से संभलकर तो कभी धुआंधार बल्लेबाजी की।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Performance in Champions Trophy 2025) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 5 पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला। इस दौरान श्रेयस ने 48.60 की औसत से 243 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल रहे। अय्यर ने 16 चौके और 5 छक्के भी जड़े।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ Shreyas Iyer को मिली कप्तानी
एशिया कप 2025 के स्क्वाड में श्रेयस अय्यर के ना चुने जाने से काफी फैंस नाराज दिखे थे लेकिन अब उनके लिए एक गुड न्यूज आई है। श्रेयस को 16 सितंबर से लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जाने वाली दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया ए का कप्तान (Shreyas Iyer India A Captain) बनाया गया है, जिसमें कई खिलाड़ी ऐसे भी शामिल हैं, जो हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए स्क्वाड में भी थे।
श्रेयस अय्यर को भारतीय टेस्ट टीम में पिछले साल से जगह नहीं मिली है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि अगर अय्यर का प्रदर्शन इस अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में अच्छा रहता है तो उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुना जा सकता है। ऐसे में अय्यर के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ प्रदर्शन करना काफी अहम है।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया ए का स्क्वाड:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पडीक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बरार, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर, केएल राहुल (सिर्फ दूसरे मैच के लिए), मोहम्मद सिराज (सिर्फ दूसरे मैच के लिए)।
FAQs
श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कितने रन बनाए थे?
श्रेयस अय्यर को किस टीम की कप्तानी मिली है?
यह भी पढ़ें: कोच बनकर अपनी पूरी भड़ास निकाल रहे Gambhir, अब Rohit-Kohli को ये दोयम दर्जे की सीरीज खेलने का दिया हुक्म