ODI Series : भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया को कुल पांच टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में चल रहा है। इसके बाद टीम इंडिया को वापस व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करनी है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया को कई बड़े मुकाबले खेलने हैं।
इसको लेकर टीम इंडिया अभी से ही तैयारी में जुट गई है। बता दें कि अफ्रीका के साथ होने वाली ODI सीरीज के लिए अभी से ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों का चयन शुरू हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मुकाबले में कुल 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि इस दौरे पर किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका।
कब और कहां होगा मुक़ाबला
इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया को कई बड़े मुकाबले खेलने हैं। इसके लिए टीम इंडिया अभी से ही तैयारी में जुट गई है। टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के साथ दो टेस्ट मुकाबले, तीन ODI मुकाबले और पांच T20 मुकाबले खेलने हैं। इसको लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।
अगर हम एकदिवसीय मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया 30 नवंबर को पहला ODI मुकाबला रांची में खेलेगी। वहीं दूसरा ODI मुकाबला 3 दिसंबर के दिन रायपुर में खेला जाएगा और तीसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में 6 दिसंबर को खेला जाएगा।
4 अनफिट खिलाड़ियों को मौका
इस दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने अभी से ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों का चयन करना शुरू कर दिया है। इस दौरे पर ऐसा माना जा रहा है कि चार अनफिट खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है। इन चार अनफिट खिलाड़ियों की सूची में शामिल होते हैं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा।
वहीं इसके साथ ही इस टीम में हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हुए ऋषभ पंत को भी शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव भी इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं और इस टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी जगह दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें : बोल्ट, रिकलटन, रबाडा, निकोलस पूरन….. IPL 2026 से पहले मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने इन 7 खिलाड़ियों को किया रिटेन
ईशान की होगी वापसी
इसके साथ ही इस दौरे पर कई और खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है। कई खिलाड़ी ऐसे होंगे जो टीम इंडिया में एक लंबे समय बाद वापसी करेंगे। इस सूची में नाम आता है टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का। ईशान किशन टीम इंडिया में एक लंबे समय से वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
ईशान ने आखिरी बार टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 में खेला था। उसके बाद वह लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन अब ये माना जा रहा है कि उन्हें इस मुकाबले में मौका दिया जा सकता है।
संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती
चेतावनी – ये महज़ एक संभावित टीम है. लेखक की निजी राय है। अभी स्क्वाड की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें : Bangladesh vs Pakistan, 3rd T20I MATCH PREVIEW, PREDICTION IN HINDI: जानें किस टीम को मिलेगी जीत, कितना बनेगा स्कोर