WTC Points Table: एशेज टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने चार विकेट रहते अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की यह 14 सालों बाद ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई टेस्ट जीत है।
इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC Points Table) की अंक तालिका में काफी बड़ा फेरबदल हुआ है। तो आइए एक बार WTC प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाल लेते हैं और जान लेते हैं कि कौनसी है वो दो टीमें, जिनका 2027 WTC फाइनल खेलने काफी हद तक पॉसिबल लग रहा है।
इंग्लैंड ने चार विकेट से जीता चौथा मैच
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा था और इस दौरान इंग्लैंड को टेस्ट में जीतने के लिए 175 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच बने जोश टंग, जिन्होंने कुल 7 विकेट चटकाए। इस मैच को जीतने के साथ ही इंग्लैंड ने WTC Points Table में थोड़े बहुत बदलाव कर दिए हैं।
Josh Tongue won the Johnny Mullagh Medal for his 7 wickets in the match!#Ashes #AUSvENG #England #MCG pic.twitter.com/7Dj2EscBZ9
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 27, 2025
मेलबर्न टेस्ट के बाद कुछ ऐसी है WTC Points Table

मेलबर्न टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रतिशत अंक 35.19 हो गए हैं। इस टीम ने 9 में से 3 मैचों में जीत दर्ज कर ली है। जबकि 5 में इसे हार का स्वाद चखना पड़ा है। इस दौरान एक मैच ड्रॉ भी रहा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को नए WTC साइकिल में पहली बार कोई मैच में हार मिली है और इस वजह से इस समय यह टीम 7 मैचों में से 6 में जीत के साथ 85.71% अंक के साथ पहले पायदान पर है।
इस प्वाइंट्स टेबल (WTC Points Table) में न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान, इंडिया क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे पायदान पर हैं। इस अंक तालिका की अंतिम दो टीमें बांग्लादेश और वेस्टइंडीज हैं।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे में भी अर्जुन ने कटाई पापा सचिन की नाक, 6 ओवर में ही खर्च कर बैठे 58 रन, नहीं मिला कोई विकेट
ये दो टीमें कर सकती हैं क्वालीफाई
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC Points Table) के फाइनल में जो टीमें क्वालीफाई कर सकती हैं वो कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हैं। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इस समय अपना बेहतरीन डोमिनेंस दिखाते हुए प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा बना रखा है और न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है और जिस तरह यह दोनों टीमें बीते कुछ समय से क्रिकेट खेल रही हैं आसानी से फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं।
इन दोनों के अलावा अगर तीसरी कोई टीम फाइनल में जगह बनाने की प्रबल दावेदार लग रही है तो वो है साउथ अफ्रीका, क्योंकि इस टीम ने भी 4 में से 3 मैच जीत कर 75% अंकों के साथ तीसरे नंबर पर कब्जा जमा रखा है।