Hardik Pandya : इस आईपीएल सीजन मुंबई की टीम काफी मुश्किलों में दिख रही है. टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी भी हो गई पर फिर भी टीम जीत की पटरी पर वापिस नहीं आ पाई. मुंबई के लिए ये सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं है. वहीं इन सब के बीच मुंबई की टीम के अंदर से दो बड़े खिलाड़ियों के अनबन की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहती हैं. इन सभी के बीच अब हार्दिक ने मैच के बाद मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जो शायद रोहित के फैंस को पसंद न आए.
फ्लॉप साबित हुए रोहित
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में मुंबई की टीम के मुंह से जीत की मिठाई छिन गई. वहीं इस मुकाबले में भी रोहित शर्मा फ्लॉप साबित हुए. रोहित महज़ 9 गेंद ही खेल पाए. 9 गेंदों में 17 रन बना कर वो यश दयाल की गेंद पर पवेलियन लौट गए. वहीं हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इसको लेकर कई बड़ी और अहम बातें सामने रखी.
रोहित पर क्या बोले Hardik Pandya
मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि नमन निचले स्थान पर बल्लेबाजी कर रहा था, पिछले मुकाबले में क्योंकि रोहित शर्मा टीम की प्लेइंग 11 में उपलब्ध नहीं थे इस लिए किसी को ऊपर भेजना पड़ा था. रोहित के टीम में वापिस आने के बाद हमें पता था कि नमन को नीचे आना होगा. इसके साथ ही हार्दिक ने कहा कि डेथ ओवर्स में बेंगलुरु की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और हम नहीं कर पाए.
मैच हारने पर क्या बोले Hardik Pandya
मैच हारने के बाद हार्दिक ने कई बड़ी बातें कहीं, हार्दिक ने बताया कि यहां (वानखेडे) बहुत सारे रन बनाए. उन्होंने विकेट की तारीफ करते हुए कहा कि विकेट काफी अच्छी थी. आगे मैच के हार पर वो कहते हैं कि मैं खुद में ये सोच रहा था कि हम दो हिट्स लगाने में असफल रहे. आगे निराश होते हुए हार्दिक कहते हैं कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं. आगे वो कहते हैं कि इस तरह की विकेट पर गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ था नहीं.
ये भी पढ़ें: रजत पाटीदार पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, खबर सुन विराट कोहली भी हुए हैरान-परेशान