WTC

WTC: पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK VS BAN) के बीच में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब पाकिस्तान को उनके ही घरेलू जमीं पर बांग्लादेश के सामने क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश की टीम ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में यह कारनामा किया और पाकिस्तान (Pakistan) को उनके ही घरेलू मैदान पर शर्मनाक हार का स्वाद चखाया.

मौजूदा समय में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) को देखें तो उसमें पाकिस्तान के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह नामुमकिन ही नजर आ रही है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की शर्मनाक हार के साथ टीम इंडिया के भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में पहुंचने की राह मुश्किल ही नजर आ रही है. जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में यह दोनों टीमें एक- दूसरे के आमने- सामने खेलती हुई नजर आ सकती है.

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान की शर्मनाक हार से भारत पर मंडराया खतरा

WTC

पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK VS BAN) के बीच में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान की टीम को शान मसूद की अगुवाई में 0-2 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की शर्मनाक हार से पडोसी मुल्क ने न सिर्फ अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह में कब्र खोड़ी बल्कि भारतीय टीम के लिए भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में पहुंचने की राह को कठिन बना दिया है.

एक तरफ पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने बांग्लादेश के सामने सीरीज हार का स्वाद चखा वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा साइकिल में हुए पिछले 5 टेस्ट मैच में जीत अर्जित की है. जिस कारण से अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के पहुंचने की रेस में इंग्लैंड (England) की टीम ने भी अपना नाम शामिल कर लिया है. ऐसे में अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अगर खराब खेल का प्रदर्शन करती है तो टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के सपने पर पानी भी फिर सकता है.

इन दोनों टीमों के बीच में हो सकती है WTC फाइनल की जंग

मौजूदा समय में देखा जाए तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के साइकिल में भारत और ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे है लेकिन इंग्लैंड ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा साइकिल में बेहतरीन कमबैक किया है. ऐसे में अगर टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया में करारी हार का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी तरफ़ इंग्लैंड अपना शानदार खेल बरकरार रखती है तो लॉर्ड्स के मैदान पर होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक- दूसरे का आमना- सामना करते हुए नजर आ सकती है.

Advertisment
Advertisment

यहाँ देखे अपडेटेड WTC 2025 POINTS TABLE:

WTC

यह भी पढ़े: अजीत अगरकर का लाडला है ये खिलाड़ी, हर सीरीज में होता फ्लॉप, लेकिन अगली सीरीज की टीम लिस्ट में सबसे पहले आता नाम