टीम इंडिया (Team India) को जून के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाना है और इस सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा इस सीरीज के लिए उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जो खिलाड़ी बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की फेहरिस्त में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, बीसीसीआई के द्वारा आज ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की फेहरिस्त को जारी किया गया है और इसमें कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है। वहीं कई बड़े खिलाड़ियों को मैनेजमेंट के द्वारा इस सूची से बाहर कर दिया गया है।
रोहित शर्मा हो सकते हैं Team India के कप्तान

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा करते हुए दिखाई दे सकते हैं। रोहित शर्मा पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं और बतौर कप्तान इनका कार्यकाल भारतीय टीम के लिए बेहद ही सफल रहा है।
इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, इस दौरे के लिए भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा बेहतरीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
Team India के 34 खिलाड़ी बने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा हाल ही में सालाना अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची को जारी किया गया है। इस सूची में बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा कुल 34 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। A+ कैटेगरी में मैनेजमेंट के द्वारा कुल 4 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है वहीं A कैटेगरी में 6 खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। जबकि B कैटेगरी में 5 खिलाड़ी शामिल हैं वहीं बीसीसीआई ने C कैटेगरी में कुल 19 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
BCCI announces annual player retainership 2024-25 – Team India (Senior Men)#TeamIndia
Details 🔽https://t.co/lMjl2Ici3P pic.twitter.com/CsJHaLSeho
— BCCI (@BCCI) April 21, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल,ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा।
डिसक्लेमर- अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें – LSG vs DC, PITCH REPORT: लखनऊ के Ekana Cricket Stadium में इन खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, समझें पिच का पूरा गणित