Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL रद्द होने के साथ ही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, ये 18 खिलाड़ी होंगे लंदन रवाना

England T

England Test Series: IPL के ऊपर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को ध्यान में रखकर लीग को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि एक हफ्ते के बाद पुनः लीग के नए वेन्यू और शेड्यूल का ऐलान हो सकता है और लीग पुनः जारी हो जाएगा

इसी बीच अब इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए भी एक रिपोर्ट आ रही है कि बीसीसीआई टीम के चयन पर विचार कर रही है। आईए जानते हैं क्या हो सकती है इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत की टीम-

England Test Series के ये खिलाड़ी हो सकते हैं कप्तान

Shubman Gill

बता दें 20 जून से भारत को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसके लिए टीम जून के शुरु में ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी। लेकिन उससे पहले फैंस की निगांहे इस बात पर टिकी हैं कि इस सीरीज के लिए भारत की कमान किस खिलाड़ी के हाथ में सौंपी जाएगी। तो अब यह साफ होता दिखाई दे रहा है।

रिपोर्ट है किरोहित शर्मा के संन्यास के बाद बीसीसीआई अब टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल को सौंप सकती है। गिल बतौर कप्तान बीसीसीआई की पहली पसंद हैं। कप्तानी की इस रेस में गिल सबसे आगे गिल हैं। बता दें गिल रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी में उपकप्तान भी थे।

ये खिलाड़ी भी होंगे टीम का हिस्सा!

WTC 2025-27 सत्र के लिए यह भारत का पहला दौरा होगा। जिसमें बोर्ड साई सुदर्शन को उनके प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट में डेब्यू का मौका दे सकते हैं। इसके साथ यशस्वी जायसवा, ऋषभ पंत, केएल राहुल भी बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान करते नजर आ सकते हैं।

इसके साथ ही 8 साल के लंबे इंतजार के बाद बीसीसीआई करुण नायर की भी टेस्ट में वापसी करा सकती है। करुण नायर ने पिछले दिनो रणजी ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन किया था, जिस कारण उन्हें यह सुनहरा अवसर मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 हुआ रद्द, तो धोनी भी लेंगे संन्यास का फैसला, अब फिर से कभी बल्ला नहीं पकड़ेंगे माही

ये खिलाड़ी संभाल सकते हैं गेंदबाजी की कमान

अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशानी में डालने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड आकाश दीप, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमहार के साथ जाएगी। ये सभी गेदंबाज इंग्लिश सरजमीं पर इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशानी में डालेंगे।

England Test Series के संभावित टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरण, देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, नीतिश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा।

Disclaimer: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए यह भारत की संभावित टीम है। सीरीज के लिए अभी तक टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि इसी महीने बीसीसीआई टीम की घोषणा कर सकती है।

यह भी पढ़ें: Cricket Australia: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच टेंशन में आया ऑस्ट्रेलिया, अपने खिलाड़ियों को दे डाली ये बड़ी नसीहत

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!