Team India: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में हुए टेस्ट सीरीज में टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में 2-0 से अपने नाम किया. बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम होगी.
न्यूजीलैंड (New Zealand) टेस्ट सीरीज के लिए अब तक सेलेक्शन कमेटी ने आधिकारिक तौर पर टीम स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो सेलेक्शन कमेटी न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में 3 नए चेहरों को मौका दे सकती है.
रोहित शर्मा निभाएंगे टीम की कप्तानी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में जीत अर्जित की लेकिन बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए बांग्लादेश टेस्ट सीरीज कुछ खास नहीं रही. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे और साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अपने बल्ले से टीम के लिए कुछ कप्तानी पारी खेलना चाहेंगे.
3 नए खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
न्यूजीलैंड (New Zealand) टेस्ट सीरीज में सेलेक्शन कमेटी अजीत अगरकर की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वॉड में घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. इन 3 खिलाड़ियों के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन, मुकेश कुमार और शम्स मुलानी (Shams Mulani) को मौका मिल सकता है.
इन 3 खिलाड़ियो में से केवल मुकेश कुमार ही एक ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है. उनके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन और शम्स मुलानी को अगर टीम स्क्वॉड में मौका मिलता है और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका देते है तो यह इन दोनों ही भारतीय खिलाड़ियों के लिए इंटरनेशनल डेब्यू होगा.
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, शम्स मुलानी, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, अक्षर पटेल और यश दयाल