With the return of Rituraj captain, Ishan Kishan vice captain, India's 15-member C team can be selected against Afghanistan.

IND VS AFG: टीम इंडिया को साल 2026 में अफ़ग़ानिस्तान का दौरा करना है जहाँ पर उन्हें अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. इस सीरीज के लिए टीम में नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. इस सीरीज के लिए आईपीएल में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में खेलने का मौका दिया जा सकता है.

ये सीरीज सितम्बर के महीने में खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज के लिए टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

ऋतुराज गायकवाड़ कर सकते हैं कप्तानी

वापसी के साथ ही ऋतुराज कप्तान, ईशान किशन उपकप्तान, अफगानिस्तान के खिलाफ चुनी जा सकती भारत की 15 सदस्यीय C टीम 1

इस सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. गायकवाड़ इसके पहले भी एशियन गेम में कप्तानी कर चुके है और वहां पर उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को गोल्ड मेडल जीतने में सफल हुई थी. सूर्यकुमार यादव को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है इस वजह से गायकवाड़ को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है. गायकवाड़ का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन भी अच्छा है और वो भविष्य में कप्तानी का विकल्प भी हो सकते है.

ईशान किशन की हो सकती है वापसी

इस सीरीज के लिए टीम में ईशान किशन की भी वापसी हो सकती है. मीडिया ख़बरों की माने, तो इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे में उनकी और टीम मैनेजमेंट के बीच लड़ाई हो गई थी जिसके बाद वो दौरा बीच में ही छोड़ कर चले आये थे. उसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था जिसके बाद बीसीसीआई ने उनसे उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया था.

लेकिन अब वो एक बार फिर से डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी कर चुके है और वहां पर अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे है जिसकी वजह से उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अनऑफिसियल टेस्ट मैचों में मौका दिया गया था. और अब उन्हें टी20 टीम में मौका दिया जा सकता है और उन्हें उपकप्तान भी बनाया जा सकता है.

अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित टीम-

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), ईशान किशन (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, शिवम् दुबे, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह

Disclaimer: ये लेखक की निजी राय है कि अफ़ग़ानिस्तान टी20 सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती हैं, हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है.

Also Read: RCB का तो MOYE-MOYE हो गया, Chatgpt ने भी बता दिया, 2027 तक नहीं जीत सकती ट्रॉफी