चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की नजर अब फिर से टी20 विश्वकप में अपनी बादशाहत को कायम रखने की है. टीम इंडिया को 2026 में अफगानिस्तान का दौरा करना है. ऐसे में चयनकर्ताओं ने भारत की B टीम को लगभग तय कर लिया है. इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी20 मुकाबले खेलने हैं. इसके लिए टीम में युवा खिलाड़ियों को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. सितंबर के महीने में इस टीम को अफगानिस्तान का दौरा करना है. वहीं इस दौरे पर कुछ खिलाड़ियों की वापसी भी हो सकती है. आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को मिल रहा मौका.
गायकवाड बन सकते हैं कप्तान
अफगानिस्तान दौरे पर भारत की B टीम का चयन लगभग तय हो गया है. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान नए और युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड के हाथों में सौंपी जानी है. ऋतुराज गायकवाड आईपीएल में चेन्नई की टीम के लिए कप्तानी कर चुके हैं ऐसे में टीम इंडिया के लिए कप्तानी करने में उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं होगी.
Ishan Kishan की होगी वापसी
वहीं इस दौरे पर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की भी वापसी होने जा रही है. बता दें ईशान किशन एक लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं ऐसे में ये माना जा रहा है कि उनकी वापिस इस दौरे पर हो सकती है. इसके साथ ही ये भी माना जा रहा है कि ईशान किशन को टीम इंडिया की उपकप्तानी भी सौंपी जा सकती है. ऐसा मान कर चला जा रहा है कि ईशान किशन उपकप्तान हो सकते हैं. इसके साथ ही टीम में तिलक वर्मा, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
संभावित टीम इंडिया
मयंक अग्रवाल, शाश्वत रावत, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), केएल राहुल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), ईशान किशन (उपकप्तान) तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार
डिस्क्लेमर – ये महज एक संभावित टीम है, इस दौरे को लेकर बोर्ड की ओर से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
Also Read : दारु ने बर्बाद कर दिया इस भारतीय बल्लेबाज का करियर, सुबह से लेकर शाम तक रहता टल्ली, लीवर भी हो चूका खराब