Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में 12 साल बाद एक बार फिर से भारतीय टीम ने कब्जा कर लिया है। अभी भारतीय टीम और कोच गौतम गंभीर की निगाहें आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2027 पर है। टीम 2023 वर्ल्ड कप की टिस 2027 वर्ल्ड कप में जीत के साथ मिटाने की कोशिश करेगी।

जिसके लिए कोच गौतम गंभीर अभी से ही उस टूर्नामेंट के लिए रणनीति बनाना शुरु कर दिया है। जिसके लिए टीम के कप्तान और उपकप्तान का चयन भी शुरु हो चुका है। संभावना जताई जा रही है कि इस खिलाड़ी को ODI वर्ल्ड कप की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

रोहित होंगे कप्तान?

Rohit Sharma

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) और टी20 विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टूर्नामेंट के समापन के बाद संन्यास का ऐलान नहीं किया। जिस कारण अब उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित ही अब वनडे वर्ल्ड 2027 में भारतीय टीम की कमान संभालते नजर आएंगे।

दरअसल रोहित की कप्तानी में भारत ने 2 आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम किया। जिसके बाद अब मैनेजमेंट की रोहित से उम्मीदें बढ़ गई हैं। रिपोर्ट है कि रोहित आगामी वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं। साथ ही मैनेजमेंट भी रोहित को वर्लड में मौका देगी क्योंकि रोहित ने टीम को 2 बार चैंपियन बनाया है।

ये खिलाड़ी बन सकते हैं उपकप्तान

रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया जा सकता है। बता दे गिल अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के उपकप्तान थे। अब वह वर्ल्ड कप में भी उपकप्तानी बन सकते हैं। चूकि बीसीसीआई उन्हें भविष्य का कप्तान देखती है जिस कारण उन्हें रोहित की कप्तानी में ज्यादा से ज्यादा सीखने का मौका देना चाहेगी।

12 साल बाद Champions Trophy में भारत ने मारी बाजी

चैंपियंस ट्रॉफी एक बार फिर से भारत के घर आ रही है। भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का सूखा खत्म कर टूर्नामेंट को जीत लिया है। भारत ने यह कारनामा तीसरी बार किया है। रोहित ब्रिगेड 12 साल बाद यह कारनामा करने में कामयाब रही। बता दें भारत ने इससे पहले दो बार ट्रॉफी (2002 और 2013) अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी फ़ाइनल के बाद रोहित-कोहली का डिमोशन, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से BCCI काटने जा रही सैलरी, अब मिलेंगे सिर्फ इतने रूपये