चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है और अब सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम अपने पूरे अभियान में ही अविजित रही है और इसी वजह से इनकी सराहना भी की जा रही है।
जैसे ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के खिताब को भारतीय टीम ने अपने नाम किया वैसे ही सोशल मीडिया पर एक और खबर तेजी के साथ वायरल होने लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा अब ओडीआई वर्ल्डकप 2027 के लिए भी खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है।
Champions Trophy टीम के इन 12 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुने गए 12 खिलाड़ियों को आगामी ओडीआई वर्ल्डकप के लिए चुना जाएगा। कहा जा रहा है कि, इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार है और इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा इन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इन 12 खिलाड़ियों की सूची में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के नाम शामिल हैं।
इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों को भी दिया जाएगा मौका
आगामी ओडीआई वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को स्क्वाड में शामिल किया जाएगा, इसके साथ ही मैनेजमेंट मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी ओडीआई टीम का हिस्सा बनाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, सिराज और नीतीश को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की टीम में इन खिलाड़ियों को जगह नहीं मिल पाई थी। जबकि बुमराह इंजरी की वजह से स्क्वाड से बाहर हुए थे।
ओडीआई वर्ल्डकप 2027 के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ओडीआई क्रिकेट वर्ल्डकप 2027 के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।