With the victory of Perth Test, India's entry in the WTC final, Team India's title clash will be with this raw team, not Australia.

डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final): टीम इंडिया का इस साल का सबसे बड़ा टेस्ट शुरू हो चुका है और पहले ही टेस्ट मैच में भारत को सफलता हासिल हो गई है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच को आसानी से जीत लिया है.

भारत ने इस मैच को 295 रनों से जीत कर अपने कदम डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) की ओर बढ़ा दिए है. इस जीत के साथ टीम इंडिया के डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुँचने की उमीदें और बढ़ गई है. अब टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि इस टीम के साथ हो सकता है.

Advertisment
Advertisment

4-0 से जीतने पर टीम इंडिया का WTC Final पक्का

पर्थ टेस्ट की जीत के साथ ही WTC फाइनल में भारत की एंट्री, ऑस्ट्रेलिया नहीं इस कच्ची टीम से होगी टीम इंडिया की खिताबी भिड़ंत 1

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी है. जिसमें उनको फाइनल में पहुँचाने के लिए 4 मैच जीतने थे लेकिन अब पर्थ टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया को फाइनल में जाने के लिए सिर्फ 3 मैच जीतने है. अगर टीम इंडिया को अपने हाथ में किस्मत रखनी है तो उन्हें सभी 3 मैच जीतने होंगे. टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से सीरीज जीतती है तो वो सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

3-2 से सीरीज जीतने पर टीम इंडिया के WTC Final में जाने के समीकरण

अगर टीम इंडिया ये सीरीज 3-2 से जीतती है तो उन्हें दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. इस स्थिति में उन्हें चाहिए कि श्रीलंका ये पाकिस्तान में से कोई एक टीम अफ्रीका को सीरीज हरा दें, या फिर एक एक मैच जीत जाये. वहीँ इंग्लैंड भी न्यूज़ीलैंड को 1 मैच हरा दे तब जाकर टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

2-3 से सीरीज हारने पर WTC Final में जाने के समीकरण

वहीँ अगर टीम इंडिया को इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ता है. तब भी टीम इंडिया फाइनल के क्वालीफाई कर सकती है बशर्ते इंडिया ये सीरीज बुरी तरह न हारें. वो अगर 2-3 से सीरीज हारते है तो भी वो क्वालीफाई कर सकते है.

Advertisment
Advertisment

लेकिन इस स्थिति में साउथ अफ्रीका अपने घर पर दोनों सीरीज ड्रा हो जाये. यहीं नहीं इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की सीरीज भी 1-1 से ड्रा हो जाये. तब इंडिया सीरीज हारने के बाद क्वालीफाई कर सकती है.

साउथ अफ्रीका कर सकती है WTC Final के लिए क्वालीफाई

वहीँ ऑस्ट्रेलिया को मिली इस हार के बाद अब उनका डब्ल्यूटीसी फाइनल में जाना मुश्किल होता जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया अगर ऐसा प्रदर्शन जारी रखती है तो उन्हें का डब्ल्यूटीसी फाइनल में जाने का सपना टूट सकता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की जगह साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुँच सकती है.

साउथ अफ्रीका को अपने घर पर 4 मैच खेलने है जिसमें उनको 3 मैच जीतने है और वो सीधे फाइनल में प्रवेश कर जायेंगे. साउथ अफ्रीका को अपने घर में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ दो दो मैचों की सीरीज खेलनी है.

Also Read: आखिरकार केएल राहुल के साथ खेली गई गंदी राजनीति, जय शाह अगर ना रचते ये षड्यंत्र, तो पक्का मिलते 45 करोड़