WTC

WTC: श्रीलंका और न्यूजीलैंड (SL VS NZ) के बीच में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड को 63 रनों से मात देकर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम किया.

टेस्ट सीरीज के मुकाबले में जीत अर्जित करने के बाद अब श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के साइकिल में भी काफी ऊपर आ चूकी है. जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि जून 2025 में लॉर्ड्स के मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल (WTC 2025 Final) मुकाबला खेला जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल

WTC

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच में गॉल के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम स्टेडियम में हुए मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड को 63 रनों से मात दी. पहली पारी में श्रीलंका की टीम ने कमिंडू मेंडिस की शतकीय पारी की बदौलत 305 रन बनाए थे. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में लैथम, मिचेल और विल्लियम्सन की अर्धशतकीय पारी की मदद से 340 रन बनाए.

मुकाबले में दूसरी बार बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने करुणारत्ने, चांदीमल और मैथूस की अर्धशतकीय पारी की मदद से 309 रन बनाए. जिसके बाद श्रीलंका को चौथी पारी में जीतने के लिए 284 रनों की जरुरत थी लेकिन न्यूजीलैंड की टीम चौथी पारी में 211 रनों पर ढेर हो गई और इस तरह से श्रीलंका की टीम ने मुकाबला अपने नाम किया.

श्रीलंका की जीत से बदला WTC का समीकरण

गॉल के मैदान पर श्रीलंका की जीत से अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकिल में श्रीलंका की टीम तीसरे पायदान पर आ गई है. ऐसे में अगर श्रीलंका की टीम आने वाले मुकाबले में भी इसी तरह का प्रदर्शन करना कायम रखती है तो श्रीलंका की टीम इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकिल समाप्त होने तक टॉप 2 में आ सकती है.

Advertisment
Advertisment

अगर ऐसा होता है तो लॉर्ड्स के मैदान पर साल 2025 में होने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और श्रीलंका की टीम एक- दूसरे के आमने- सामने हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी.

यहाँ देखें WTC 2023-25 का अपडेटेड POINTS TABLE:

WTC

यह भी पढ़े: रहम खाओ सूर्या भाउ…’, ईरानी कप में मिस्टर 360 की बावली पारी, डिविलियर्स की तरह ली गेंदबाजों की खबर, महज इतने गेंदों में बनाए 156 रन