With this equation, India will easily qualify for the WTC final, you won't have to pray for anyone's win or loss

WTC 2025 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस 2025 के फाइनल की जंग तेज हो गई है। इस समय कई टीमें फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार लग रही हैं। उन तमाम टीमों में एक टीम भारत की भी है। हालांकि कुछ समय पहले तक भारत का डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में पहुंच पाना काफी मुश्किल लग रहा था।

लेकिन अब इंडियन टीम आसानी से बिना किसी अन्य टीम पर निर्भर हुए डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल (WTC 2025 Final) में अपनी जगह बनाते दिखाई दे रही है। तो आइए जानते हैं कि भारतीय टीम किस समीकरण के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस 2025 के फाइनल में अपनी जगह बना सकती है।

Advertisment
Advertisment

इस समीकरण के साथ WTC Final में पहुंच सकती है टीम इंडिया

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस 2025 के अंक तालिका में इस समय भारतीय क्रिकेट टीम 61.11 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर है। जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया व श्रीलंका में कब्जा जमा रखा है। न्यूज़ीलैंड से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हारने की वजह से भारतीय टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई थी और उसका फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाना काफी मुश्किल लग रहा था।

हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को जीतकर वह पहले स्थान पर पहुंच गई है और अगर वह बाकि के बचे 4 मैचों में से 3 मैच जीत जाती है तो फाइनल में अपनी जगह बना लेगी।

ऑस्ट्रेलिया से जीतनी होगी टेस्ट सीरीज

india vs australia test series 2024

मालूम हो कि इंडियन क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और वह ऑस्ट्रेलियन टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है और अगर वह बाकि के बचे 4 में से 3 मैच भी जीत जाती है तो आसनी से फाइनल में पहुंच जाएगी। लेकिन अगर वह ऐसा करने में कामयाब नहीं रहती है तो उस अन्य टीमों पर निर्भर होना पड़ेगा।

Advertisment
Advertisment

डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल के रेस में शामिल हैं ये 5 टीमें

इस समय डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल (WTC 2025 Final) के रेस में भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका, न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका शामिल है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कौनसी टीम फाइनल में अपनी जगह बना सकेगी। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो इस डब्ल्यूटीसी फाइनल भारत की जंग साउथ अफ्रीका से हो सकती है।

यह भी पढ़ें: डे-नाईट टेस्ट मैच के लिए घोषित हुई टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, जायसवाल-राहुल करेंगे ओपनिंग, तो रोहित को इस नंबर पर मौका