KKR IPL 2025: आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स का आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस समय बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस टीम ने इस सीजन अब तक कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें से इसे 5 में जीत और 5 में हार मिली है। इस दौरान एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा है।
इस समय यह टीम 11 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। इस वजह से इसके फैंस काफी अधिक परेशान हैं। फैंस को लग रहा है कि यह टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है। लेकिन ऐसा नहीं है। यह टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है और आसानी से टॉप 4 में फिनिश कर सकती है। हालांकि इसके वजह से मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ की रेस से बाहर जाना पड़ सकता है।
अभी भी क्वालीफाई कर सकती है KKR
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) इस समय भले ही पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। लेकिन बड़े आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। इस टीम को अभी इस सीजन तीन मुकाबले और खेलने हैं और इन तीनों मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ ही यह टीम 17 अंकों तक पहुंच जाएगी और बड़े ही आसानी से प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेगी। लेकिन अगर यह एक भी मैच हारती है, तो इसे दूसरे टीमों पर निर्भर होना होगा।
करनी पड़ेगी हारने की दुआ
बता दें कि इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स टॉप में मौजूद हैं। इस समय आरसीबी के 16, पंजाब के 15, मुंबई और गुजरात के 14 और दिल्ली के 12 अंक हैं। अगर केकेआर (KKR) अपना एक भी मैच हारती है तो उसे दुआ करनी होगी की मुंबई और दिल्ली दोनों 16 अंक तक ना पहुंच सकें। एमआई के अभी 3 और डीसी के 4 मुकाबले बाकि हैं। अगर ये टीमें 2 मुकाबले भी जीत जाती हैं, तो केकेआर के लिए मुशीबतें बढ़ जाएंगी।
मुंबई और दिल्ली को होना होगा बाहर
इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स टॉप में मौजूद हैं। लेकिन अगर केकेआर (KKR) अपने आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेगी तो मुंबई और डीसी बाहर हो जाएगी। मालूम हो कि मुंबई को अगले 3 मैच गुजरात, पंजाब और दिल्ली से खेलने हैं। ऐसे में गुजरात और पंजाब के जीतने के साथ ही दोनों का प्लेऑफ का टिकट कन्फर्म हो जाएगा।
वहीं दिल्ली को अपने अगले मुकाबले हैदराबाद, पंजाब, मुंबई और गुजरात से खेलने हैं। ऐसे में अगर दिल्ली की टीम को 3 मैचों में हार मिलती है, तो वह भी रेस से बाहर हो जाएगी। हालांकि उसे मुंबई को हराना होगा तभी केकेआर 15 अंकों के साथ भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।
कुछ ऐसी है आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल
बताते चलें कि इस समय 16 अंक के साथ आरसीबी पहले, 15 अंक के साथ पंजाब दूसरे, 14 अंक के साथ एमआई तीसरे, 14 ही अंकों के साथ जीटी चौथे, 12 अंकों के साथ दिल्ली पांचवें, 11 अंकों के साथ केकेआर छठे, 10 अंकों के साथ एलएसजी सातवें, 6 अंकों के साथ राजस्थान आठवें, 6 ही अंकों के साथ हैदरबाद नवें और 4 अंकों के साथ चेन्नई दसवें पायदान पर है।