न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) इस समय चैंपियंस ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में इन्होंने पाकिस्तान को 60 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त देकर अंक तालिका में अपनी पकड़ को मजबूत किया था। न्यूजीलैंड के प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि,ये टीम आसानी के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है। लेकिन हालिया समीकरण न्यूजीलैंड के मंसूबों पर पानी फेरते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल बात यह है कि, अभी भी ऐसी स्थिति है जिसके अनुसार, कीवी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमी फाइनल से बाहर हो सकती है।
New Zealand ने किया शानदार आगाज
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने अपना पहला मुआकबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला और इस मुकाबले में टीम ने शानदार जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद ही औसत दर्जे की रही। पूरी टीम 47.2 ओवरों में 260 रनों पर सिमट गई और कीवी ने 60 रनों से इस मैच को अपने नाम कर लिया।
इस समीकरण से बाहर होगी New Zealand Cricket Team
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के बारे में यह समीकरण तेजी के साथ वायरल हो रहा है कि, टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है। अगर कीवी टीम अपने आगामी दोनों ही मुकाबलों को हार जाती है और इसके साथ ही पाकिस्तान अपने बाकी बचे हुए दोनों ही मुकाबलों में शानदार जीत हासिल कर लेती है। तो फिर मिचेल सेंटनर की कप्तानी वाली कीवी टीम चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल की रेस से बाहर होते हुए दिखाई दे सकती है।
ये दो टीमें कर सकती हैं क्वालिफ़ाई
जब न्यूजीलैंड अपने दोनों ही मुकाबलों को हार जाएगी और भारत व पाकिस्तान ऊपर बताए गए समीकरण के अनुसार मैच जीत लेती हैं तो फिर न्यूजीलैंड बाहर हो जाएगी। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए से सेमी फाइनल के लिए भारत और पाकिस्तान की टीम क्वालिफ़ाई कर सकती हैं। सभी समर्थक इस समीकरण को जानने के बाद बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,4,4,4… ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर मैकगर्क की आई आंधी, 29 गेंदों में शतक ठोक वर्ल्ड क्रिकेट के उड़ाए होश