टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और 26 दिसंबर से इस दौरे का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। चौथे टेस्ट मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया की स्थिति बेहद ही नाजुक दिखाई दे रही है। कहा जा रहा है कि, इस टेस्ट मैच को भारतीय टीम गंवाने की स्थिति पर आ चुकी है और इसी वजह से समर्थक बेहद ही मायूस दिखाई दे रहे हैं। टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखने के बाद मीडिया में यह कहा जा रहा है कि, अब लगातार तीसरी मर्तबा WTC फाइनल का सपना महज सपना रह जाएगा।
Team India का सपना हुआ चकनाचूर
टीम इंडिया (Team India) जन ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई थी तो इन्हें 5 मैचों में 4 मैच जीतने की जरूरत थी। लेकिन अब यह शृंखला 1-1 की बराबरी पर है और चौथे मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही लचर दिखाई दे रहा है। अगर भारतीय टीम इस मैच को अपने नाम करने में सफल नहीं हो पाती है तो फिर WTC फाइनल की रेस से टीम इंडिया (Team India) बाहर हो सकती है। भारतीय टीम के समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं। सभी चाहने वाले अब यह सोच रहे हैं कि, अगर घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार न मिलती तो आज ये स्थिति न आती।
इन दो टीमों के बीच खेला जा सकता है WTC फाइनल
अगर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम शृंखला जीतने में सफल नहीं हो पाती है तो फिर भारतीय टीम WTC फाइनल की रेस से बाहर हो सकती है। इसी वजह से यह मुकाबला टॉप की 2 टीमों के साथ हो सकता है। दक्षिण अफ्रीका की टीम का WTC फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करना अब लगभग तय माना जा रहा है।
इसके साथ ही अगर टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ बाकी बचे हुए दोनों मैचों में जीत हासिल कर लेती है तो फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम भी इस फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है। इन दोनों ही टीमों के बीच ये फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून के दरमियान इंग्लैंड के लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों के बीच अभी तक WTC का फाइनल मुकाबला नहीं खेला गया है।