IND vs PAK

IND vs PAK: टीम इंडिया और पाकिस्तान अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलना है तो वहीं पाकिस्तान भी ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है।

इसी बीच भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। इंडिया और पाकिस्तान एक महिने के अंदर दो बड़े मुकाबलों में भिड़ंत होगी।

Advertisment
Advertisment

दो महामुकाबलों में भिड़ेगा IND-PAK

IND vs PAK

बता दें 19 फरवरी 2025 से पाकिस्तान की सरजमीं पर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है। भारत का अभी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने पर संशय है लेकिन इससे पहले दोनों टीमों को दो मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ना है। इस साल के अंत तक दोनों मुकाबले होंगे।

एशिया क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। जिसके तहत महिला U-19 एशिया कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। बता दें कि महिला U-19 एशिया कप मलेशिया में खेला जाना है, जिसमें 6 टीमें होंगी। इन 6 टीमों को 3-3 टीमों के दो ग्रुप में अलग किया गया है। पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल है तो वहीं दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, श्रीलंका और मलेशिया है। 15 दिसंबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, जिसका दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान का होगा।

मेंस U-19 एशिया कप में IND-PAK होंगे आमने-सामने

इससे पहले दोनों टीमें मेंस U-19 एशिया कप में एक दूसरे से भिड़ेंगी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत भारत पाकिस्तान के मुकाबले से होगी। जिसके लिए टीम इंडिया का भी ऐलान हो चुका है। इसकी शुरुआत 30 नवंबर से दुबई में होने वाली है। इसके बाद टीम इंडिया की भिड़ंत 2 और 4 नवंबर को शारजाह में जापान U-19 और यूएई U-19 से होगी।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने क्रिकेट की दुनिया में लगाई आग, कोहराम मचाते हुए मात्र इतनी गेंदों पर खेली 226 रन की पारी