pakistan cricket team
pakistan cricket team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है और 16 मार्च के दिन इस दौरे का पहला टी20 मैच खेला गया। इस दौरे पर टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उसमें युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई हैं। वहीं टीम के सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। सीनियर खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) पहले टी20 मैच में ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गई और टीम के 8 बल्लेबाज दहाई के आकड़े को भी नहीं छू पाए।

धराशायी हुए Pakistan Cricket Team के बल्लेबाज

बाबर-रिजवान के बिना खुली पाकिस्तान क्रिकेट की पोल, न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंचे 1

न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को पहले बल्लेबाजी करने का ऑफर दिया। पाकिस्तान के बल्लेबाज जब इस मैच में बल्लेबाजी करने आए तो कीवी गेंदबाजों की गेंद इन्हें दिखाई नहीं दे रही थी। पाकिस्तान की टीम 18.4 ओवरों में 91 रनों पर ऑल आउट हो गई और टीम के 8 बल्लेबाज दहाई के आकड़े को भी नहीं छू पाए। न्यूजीलैंड के तरफ से जैकब डफ़ी ने 4 और काइल जेमिन्सन ने 3 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही जेकरी फॉक्स ने एक और ईश सोढ़ी ने 2 विकेट झटके।

न्यूजीलैंड ने किया शानदार रनचेज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के द्वारा पहले टी20 में कीवी टीम को 92 रनों का लक्ष्य मिला और इस लक्ष्य को कीवी टीम के खिलाड़ियों ने आसानी से अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज टिम साइफ़र्ट और फिन एलन ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। साइफ़र्ट ने 29 गेदों में 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाए। वहीं फिन एलन और टिम रॉबिन्सन 29 और 18 रन बनाकर नाबाद खड़े रहे। इस मैच को कीवी टीम ने 9 विकेटों के अंतर से अपने नाम कर लिया।

काइल जेमिन्सन बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। कीवी टीम के तेज गेंदबाज काइल जेमिन्सन को उनके शानदार स्पेल के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया। जेमिन्सन ने 4 ओवरों में 2 की इकॉनमी रेट से 8 रन लुटाते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड में खेलते हुए 3 मर्तबा 100 से कम रनों पर ऑलआउट हुई है और तीनों ही मर्तबा ये कारनामा इसी मैदान में खेला गया था।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6…. 42 चौके- 9 छक्के, ऋषभ पंत ने गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, इतने रनों का जड़ डाला तिहरा शतक

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...