टेस्ट मैच (Test Match): टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में है जहाँ पर वो 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया के लिए इस दौरे की शुरुआत काफी अच्छी रही है और जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने पर्थ में टेस्ट मैच (Test Match) जीतकर इतिहास रच दिया था.
टीम इंडिया पर्थ को ऑप्टस मैदान में हराने वाली पहली टीम बन गई है. टीम इंडिया के लिए इस दौरे में 19 सदस्यीय टीम चुनी थी लेकिन इस दौरे में एक खिलाड़ी को इस सीरीज में खेलना का मौका मिलता हुआ नहीं दिख सकता है.
अभिमन्यु ईश्वरन को Test Match में मौका मिलना हो सकता है मुश्किल
टीम इंडिया ने इस बार इतने बड़े स्क्वाड का चयन किया है जिसमें इस सीरीज में लगभग सभी खिलाड़ियों को इस सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है सिर्फ 1 खिलाड़ी इस स्क्वॉड में ऐसा है जिसे जानबूझकर टीम में तो रखा गया है लेकिन उसे इस सीरीज में मौका दिए बिना ही बाहर निकाल दिया जायेगा. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बैकअप ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन है.
अभिमन्यु को ओपनर होने के बावजूद टीम में रोहित शर्मा की जगह पर मौका नहीं दिया गया था जबकि राहुल को नंबर 6 से लेकर सीधे ओपन करने का मौका दे दिया गया था. जब पहले मैच में एक ओपनर की कमी थी तब उन्हें मौका नहीं दिया गया था तो अब रोहित के आने के बाद अब उनका प्लेइंग एलेवेन में जगह बनाना बहुत मुश्किल हो सकता है. हालाँकि राहुल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी.
रोहित की दूसरे Test Match में हुई वापसी
दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की वापसी हो गई है. जिसके बाद अब टीम इंडिया के लिए ये निर्णय काफी मुश्किल हो गया है कि दूसरे टेस्ट में जायसवाल के साथ ओपनिंग कौन करता हुआ दिख सकता है. रोहित शर्मा और जायसवाल ने न्यूज़ीलैंड सीरीज में भी ओपनिंग की थी लेकिन पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल और जायसवाल ने रोहित की गैरमौजूदगी में ओपन किया था.
जबकि इस मैच के पहले शुभमन गिल के अंगूठे में चोट लग गई थी जिसके बाद वो पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे. जिसकी जगह देवदत्त पडीक्कल को टीम में ऐड किया गया था. और उन्हें पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका भी मिला था लेकिन वो दोनों पारियों में कुछ ख़ास नहीं कर पाए और सस्ते में चलते बने थे.
वो पहली पारी में तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने कुछ रन जरूर बनाये थे लेकिन गिल के फिट होने के बाद अब उनकी टीम में वापसी हो सकती है.