Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे महान खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोनों 36 की उम्र को पार कर चुके हैं। जिस वजह से दोनों का वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) के बाद भारतीय टीम के लिए खेलते दिखाई दे पाना पूरी तरह से असंभव है। ऐसे में इस दौरान कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) संभाल सकते हैं।
चूंकि बीसीसीआई (BCCI) उन्हें फ्यूचर कैप्टन के तौर पर तैयार कर रही है। ऐसे में आइए जानने की कोशिश करते हैं कि रोहित-विराट के संन्यास के बाद टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में किन 11 खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।
टॉप ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया (Team India) की ओर से टॉप ऑर्डर में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल के साथ ही साथ रियान पराग और श्रेयस अय्यर खेलते दिखाई दे सकते हैं। वहीं पांचवें नंबर पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। उनके बाद रिंकू सिंह खेलते दिखाई दे सकते हैं।
लोअर ऑर्डर में दिख सकते हैं ये खिलाड़ी
इसके बाद टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में ऑल राउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल खेलते दिखाई दे सकते हैं। उनके बाद कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी शमिल किया जा सकता है। इस तरह से भारत की प्लेइंग 11 में 3 पेस ऑप्शन्स के साथ 4 स्पिन ऑप्शन भी मौजूद रहेंगे। इस तरह से शुभमन गिल के पास 7 गेंदबाजी विकल्प मौजूद रहेंगे।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
नोट : अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका पता नहीं चल सका है कि भविष्य में कौन-कौन खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलते दिखाई देंगे। लेकिन मौजूदा जानकारी के अनुसार भारत की प्लेइंग 11 कुछ ऐसी हो होगी।