Smriti Mandhana
Smriti Mandhana

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं और इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कई मर्तबा टीम को जीत दिलाई है। लेकिन एक मर्तबा ऐसा भी हुआ है जब स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) भारतीय महिला टीम के साथ नहीं थी और इनकी गैर हाजिरी में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी। इस मैच के दौरान टीम ने सभी विरोधी गेंदबाजों की बेदम कुटाई की थी और सभी बल्लेबाजों ने अपने हाथों को साफ किया है। कुछ लोगों का खाना है कि, अगर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) टीम के साथ होती तो फिर भारतीय टीम का स्कोर अधिक होता।

Smriti Mandhana के बगैर भारतीय महिला खिलाड़ियों ने दिखाया रौद्र रूप

6,6,4,4,4,...', स्मृति मंधाना के बैगर ही महिला टीम ने रचा इतिहास, गेंदबाजों की ऐसी पिटाई आज तक नहीं देखी गई, ताबड़तोड़ कूट डाले 356 रन 1

जब स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) भारतीय महिला टीम के साथ ट्रैवल करती हैं तो फिर भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहता है। लेकिन साल 2017 के अफ्रीका दौरे पर खेली गई चतुष्कोणीय शृंखला के लिए इन्हें स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया था और इस दौरे पर भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतरीन था। इसी शृंखला में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगा दिया था। इस टीम ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान निर्धारित 50 ओवरों में 49.3 ओवरों में 356 रन बनाए थे।

इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें साल 2017 के अफ्रीका दौरे पर खेली गई चतुष्कोणीय शृंखला में आयरलैंड के खिलाफ मैच की तो इस मैच में भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजों ने अपना रौद्र रूप दिखाया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 49.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए। भारतीय महिला टीम के लिए इस मैच में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका को निभाते हुए 160 गेदों में 188 रनों की पारी खेली थी। इनके अलावा पूनम राऊत ने भी 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आयरिश टीम की शुरुआत बेहद ही औसत दर्जे की रही है। भारतीय महिला टीम की गेंदबाजी के सामने आयरिश टीम 40 ओवरों में 109 रनों पर सिमट गई और मैच को भारतीय टीम ने 249 रनों से अपने नाम किया है।

इसे भी पढ़ें- ENG-NZ के स्लो ओवर रेट से भारत को फायदा, WTC Final की रेस से ऑस्ट्रेलिया लगभग बाहर, अब लॉर्ड्स में टीम इंडिया के सामने होगी ये खतरनाक टीम

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...