Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के संस्करण की शुरुआत 19 फरवरी ने होने वाली है. 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अब तक इंडियन क्रिकेट टीम ने 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है.
15 सदस्यीय स्क्वॉड के लिए BCCI 18 या 19 जनवरी तक स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. इसी बीच वर्ल्ड चैंपियन टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की बेहतर तैयारियों को देखते हुए बड़ा कदम उठाते हुए मेगा टूर्नामेंट से पहले ये काम उठाया है.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया ने उठाया बड़ा कदम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी और टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र वनडे मैच खेलेगी लेकिन अब रिपोर्ट्स आ रही है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 1 वनडे मैच और खेलने का फैसला किया है.
Australia to play an extra ODI in the Tour of Srilanka for the preparation of CT25!
Revised Schedule
1st Test : 29 Jan – 2 Feb, Galle
2nd Test : 6 – 10 Feb, Galle
1st ODI : 12 Feb, Colombo
2nd ODI : 14 Feb, Colombo pic.twitter.com/9Lz3uR2Dvn— Caught & Bowled (@caught1bowled) January 16, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी की बेहतर तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने उठाया बड़ा कदम
पहले दोनों देशो के द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम को श्रीलंका के खिलाफ 1 वनडे मैच की सीरीज खेलनी थी लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की बेहतर तैयारियों के लिए एक और वनडे मैच खेलने का फैसला किया है. यह वनडे मुकाबला 14 फरवरी को खेला जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाली टीम ही वनडे सीरीज में लेगी भाग
श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ होने वाले 2 वनडे मैचों की सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाली टीम के साथ ही मैदान पर उतरेगी. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपना पहला मुकाबला 22 फरवरी को इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेलेगी.
श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया का पूरा कार्यक्रम
पहला टेस्ट: 29 जनवरी – 2 फरवरी, गॉल
दूसरा टेस्ट: 6-10 फरवरी, गॉल
पहला वनडे: 12 फरवरी, कोलंबो
दूसरा वनडे: 14 फरवरी, कोलंबो