Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के संस्करण की शुरुआत 19 फरवरी ने होने वाली है. 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अब तक इंडियन क्रिकेट टीम ने 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है.

15 सदस्यीय स्क्वॉड के लिए BCCI 18 या 19 जनवरी तक स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. इसी बीच वर्ल्ड चैंपियन टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की बेहतर तैयारियों को देखते हुए बड़ा कदम उठाते हुए मेगा टूर्नामेंट से पहले ये काम उठाया है.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया ने उठाया बड़ा कदम

Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी और टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र वनडे मैच खेलेगी लेकिन अब रिपोर्ट्स आ रही है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 1 वनडे मैच और खेलने का फैसला किया है.

चैंपियंस ट्रॉफी की बेहतर तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने उठाया बड़ा कदम

पहले दोनों देशो के द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम को श्रीलंका के खिलाफ 1 वनडे मैच की सीरीज खेलनी थी लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की बेहतर तैयारियों के लिए एक और वनडे मैच खेलने का फैसला किया है. यह वनडे मुकाबला 14 फरवरी को खेला जाएगा.

चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाली टीम ही वनडे सीरीज में लेगी भाग

श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ होने वाले 2 वनडे मैचों की सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाली टीम के साथ ही मैदान पर उतरेगी. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपना पहला मुकाबला 22 फरवरी को इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेलेगी.

श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया का पूरा कार्यक्रम

पहला टेस्ट: 29 जनवरी – 2 फरवरी, गॉल
दूसरा टेस्ट: 6-10 फरवरी, गॉल
पहला वनडे: 12 फरवरी, कोलंबो
दूसरा वनडे: 14 फरवरी, कोलंबो

यह भी पढ़े: RCB-MI-KKR के प्लेयर्स का दबदबा, तो CSK का एक भी खिलाड़ी नहीं, इंग्लैंड ODI सीरीज में ये 15 खिलाड़ी किये जा सकते हैं शामिल