South Africa lost against 15th ranked team: क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, क्योंकि यहां कभी भी कुछ भी देखने को मिल सकता है। अक्सर हमने मैदान पर कई हैरतअंगेज चीजें देखी हैं और कई बार कुछ छोटी टीमों को बड़ी टीमों को चौंकाते हुए भी देखा गया है।
अब कुछ ऐसा ही दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के साथ हुआ है। दक्षिण अफ्रीका को एक 15वीं रैंक वाली टीम ने मात दे दी है और इससे वर्ल्ड कप क्रिकेट में भूचाल आ गया है।
नामीबिया में South Africa को होना पड़ा उलटफेर का शिकार
जी हां, नामीबिया दौरे पर एकमात्र टी20 खेलने के लिए गई दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 11 अक्टूबर को शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ा, क्योंकि नामीबिया ने अपने ही घर में धूल चटा दी। ज्यादातर फैंस को उम्मीद थी कि दक्षिण अफ्रीका को आसानी से जीत मिलेगी लेकिन मैच में कुछ और ही देखने को मिला। नामीबिया ने पहले जबरदस्त गेंदबाजी की और फिर बल्लेबाजों के एकजुट प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका को आखिरी गेंद पर 4 विकेट से हरा दिया।
नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका (Namibia vs South Africa) के बीच यह इंटरनेशनल में पहला ही मैच था, जो अब घरेलू टीम के लिए यादगार बन गया और मेहमान टीम के लिए भूलने वाला। दोनों ही टीमों की रैंकिंग में भी काफी अंतर है। आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका 5वें और नामीबिया 15वें स्थान पर है। इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका को एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
South Africa के बल्लेबाजों का हुआ बुरा हाल
नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें जमकर चौके-छक्के देखने को मिलेंगे लेकिन जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी, वैसे-वैसे दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी फ्लॉप होती गई। लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले क्विंटन डी कॉक का भी बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कोई भी बल्लेबाज ज्यादा तेजी से रन नहीं बटोर पाया और पूरी टीम 20 ओवर में 134/8 का ही स्कोर बना पाई। जेसन स्मिथ ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए लेकिन उन्होंने 30 गेंदों का सहारा लिया। नामीबिया की तरफ से रूबेन ट्रम्पेलमैन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। वहीं, अन्य गेंदबाज भी काफी टाइट गेंदबाजी करते नजर आए और प्रोटियाज बल्लेबाजों को बांधे रखा।
नामीबिया को जेन ग्रीन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिलाई रोमांचक जीत
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को उम्मीद थी कि बल्लेबाजों ने भले ही ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बनाया लेकिन गेंदबाज 135 रनों का बचाव करने में सफल रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नामीबिया का टॉप ऑर्डर जरूर फ्लॉप रहा लेकिन मध्य क्रम में गेरहार्ड इरास्मस ने 21 और मलान क्रूगर ने 18 रनों का अहम योगदान दिया।
वहीं, नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतर जेन ग्रीन अपनी टीम के लिए हीरो साबित हुए, क्योंकि उन्होंने 23 गेंदों में सबसे ज्यादा 30 रन बनाए और आखिरी तक नाबाद रहकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
अंतिम ओवर में नामीबिया को 11 रन चाहिए थे। ग्रीन ने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम की जीत काफी हद तक पक्की कर दी। इसके बाद, दो सिंगल और एक डबल से स्कोर बराबर हो गया। आखिरी गेंद पर चौका लगाकर ग्रीन ने मैच खत्म कर दिया। इस तरह नामीबिया ने 138/6 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
HISTORY IN WINDHOEK 😳
Namibia beat South Africa in their first-ever meeting. A dream start at their new home ground💥#NAMvSA pic.twitter.com/RW8daWpeu8
— FanCode (@FanCode) October 11, 2025