भारत
भारत

इन दिनों अधिकतर भारतीय खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर वो खुद को राष्ट्रीय टीम में शामिल करने की जद्दोजहद कर रहे हैं। हाल ही में खेले गए मुकाबलों में टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी शामिल हुए थे।

लेकिन इसी बीच रणजी क्रिकेट से एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसे सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Wriddhiman Saha
Wriddhiman Saha

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा तो बहुत पहले ही स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। मगर इसके बावजूद भी ये डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार हिस्सा ले रहे थे और अब इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। साहा डोमेस्टिक में बंगाल की टीम का हिस्सा थे और इन्होंने इस टीम के लिए पिछले कुछ सालों में बेहतरीन पारियां खेली हैं।

साहा ने खेल लिया अपने करियर का आखिरी मैच

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने घरेलू स्तर में बंगाल की टीम का हिस्सा थे और इन्होंने इस टीम के लिए पिछले कुछ सालों में बेहतरीन खेल दिखाया है। इन्होंने अपने करियर का आखिरी मुकाबला पंजाब के खिलाफ खेला है और इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने कोई रन बनाए ही अपना विकेट गवां दिया। अपने आखिरी मैच को ये बल्ले से कुछ ज्यादा यादगार तो नहीं बना पाए मगर बंगाल के खिलाड़ियों के द्वारा अच्छा फेयरवेल दिया गया है।

बेहद ही शानदार रहा करियर

अगर बात करें पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 142 पथम श्रेणी मैचों की 210 पारियों में 41.43 की औसत से 7169 रन बनाए हैं और इस दौरान इन्होंने 14 शतकीय और 44 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं लिस्ट ए में इन्होंने 116 मैचों में 40.42 की औसत से 3072 रन बनाए हैं और टी20 में इन्होंने 4655 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – रणजी में इन 7 खिलाड़ियों के प्रदर्शन से हो गया साफ़, 0 भी बनाएं, फिर भी नहीं होंगे टीम इंडिया से ड्रॉप

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...