टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा लंबे समय से बाहर का रास्ता दिखा दिया है और ये अब सिर्फ आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में ही खेलते हुए दिखाई देते हैं। ऋद्धिमान साहा ने विकेटकीपर बल्लेबाज की हैसियत से टीम इंडिया के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है।
लेकिन इन दिनों ऋद्धिमान साहा डोमेस्टिक क्रिकेट में खेली गई एक पारी की वजह से चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। ईरानी कप में यह पारी खेलकर ऋद्धिमान साहा ने अपनी काबिलियत का परचम पूरी दुनिया में लहराया था। कुछ लोगों की मानें तो इस पारी की वजह से मैनेजमेंट ने इन्हें दोबारा भारतीय टीम के लिए चुना था।
Wriddhiman Saha ने खेली दोहरा शतकीय पारी

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ईरानी कप 2017 में रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेल रहे थे और इस टूर्नामेंट में इन्होंने बेहद ही शानदार खेल दिखाते हुए इन्होंने बेहतरीन दोहरा शतक लगाया था। गुजरात के खिलाफ खेलते हुए इस मैच में ऋद्धिमान साहा ने 272 गेदों का सामना करते हुए 26 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 203 रनों की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत की रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम को गुजरात के खिलाफ जीत मिली थी।
कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल
अगर बात करें साल 2017 के ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया और गुजरात के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच की तो इस मैच में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने पहली पारी में 358 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम 226 रनों पर धराशायी हो गई। 132 रनों की बढ़त को लेकर बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने तीसरी पारी में 246 रन बनाए। 379 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
मैच का स्कोरकार्ड – https://www.espncricinfo.com/series/irani-cup-2016-17-1053435/rest-of-india-vs-gujarat-1053705/full-scorecard
कुछ इस प्रकार रहा है Wriddhiman Saha का क्रिकेट करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने करियर में खेले गए 136 फर्स्ट क्लास मैचों में 41.99 की औसत से 7013 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 14 शतकीय और 43 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – KKR-MI-RCB के 3-3 ऑलराउंडर्स को मौका, केएल राहुल कप्तान, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान!