WTC: टीम इंडिया का साल 2025-27 तक का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सभी टीमों को 6 सीरीज खेलनी होती है जिसमें 3 टेस्ट सीरीज अपने घर में होती है जबकि 3 विदेश में खेलनी होती है.
इस बार टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप बहुत जरुरी है क्योंकि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचने में नाकाम रही थी. तो चलिए जानते है कि टीम इंडिया को
किन टीमों के खिलाफ सीरीज खेलनी है.
इंग्लैंड के खिलाफ करेगी WTC की शुरुआत

टीम इंडिया को अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकिल की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ करनी है. टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ जून में टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हेडिंग्ले में होनी है और इसका आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से ओवल में शुरू होगा.
इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा करेगी. वेस्टइंडीज ने आखिरी बार साल 2019 में भारत का दौरा किया था. वेस्टइंडीज की टीम अक्टूबर में भारत के दौरे पर आएगी. वेस्टइंडीज की टीम भारतीय टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होनी है और आखिरी मैच 10 अक्टूबर से खेला जायेगा.
2019 के बाद भारत का दौरा करेगी वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है. ये टेस्ट सीरीज भी भारत में ही खेली जाएगी. साउथ अफ्रीका की टीम भी लम्बे समय के बाद भारत का दौरा करेगी। अफ्रीका ने भी साल 2019 में आखिरी बार भारत के खिलाफ भारत में कोई टेस्ट सीरीज खेली थी. ये टेस्ट सीरीज भी दो मैचों की होगी. इसका पहले टेस्ट 14 नवंबर से होगा जबकि दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से खेला जायेगा.
टीम इंडिया को अगले साल श्रीलंका का दौरा करना है. श्रीलंका के खिलाफ भारत को टेस्ट सीरीज खेलनी है. ये टेस्ट सीरीज श्रीलंका में खेली जाएगी। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. ये टेस्ट सीरीज अगस्त में खेली जाएगी.
टीम इंडिया एक बार फिर से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इंडिया अक्टूबर में दौरा करेगी. हालाँकि इस सीरीज की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. टीम इंडिया अक्टूबर नवंबर 2026 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से ख़त्म होगी WTC साइकिल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की इंडिया की आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम साल 2027 में भारत का दौरा करेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ जनवरी फरवरी में खेलनी है.
India Tour of England- {5 Test}(June-August 2025)
Westindies Tour of India- {2 Test} (October 2025)
South Africa Tour of India- {2 Test} (November 2025)
India Tour of Srilanka- {2Test}(August 2026)
India Tour of Newzealand- {2 Test} (October-November 2026)
Australia Tour of India- {5 Test}(February-March 2027)
Also Read: IPL क्या, PSL भी खेलने लायक नहीं है ये विदेशी खिलाड़ी, मोटी रकम लेकर फ्रेंचाइजियों को लगाता हर साल चूना