WTC 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर चर्चा तेज हो गई है। क्योंकि, इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) का फाइनल कब खेला जाएगा। इसकी घोषणा कर दी है। जिसके चलते अब सभी की निगाहें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर है।
क्योंकि, पॉइंट्स टेबल पर जो टीमें टॉप 2 में रखेंगी उन्हीं दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, WTC के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का जाना लगभग तय है। तो चलिए जानते हैं कि, WTC 2025 का फाइनल कब खेला जाएगा और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है।
इस दिन से खेला जाएगा WTC 2025 का फाइनल मुकाबला
इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल (ICC) ने 3 सितंबर को बड़ा ऐलान किया है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025) के फाइनल डेट का ऐलान किया है। बता दें कि, WTC 2025 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड की मेजबानी में खेला जाना है।
फाइनल मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले की शुरुआत 11 जून से होनी और 15 जून तक खेला जाएगा। जबकि आईसीसी ने 16 जून को रिज़र्व डे रखा है। इससे पहले भी WTC के 2 फाइनल मुकाबले खेले गए हैं और दोनों फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड ने ही की है।
भारत लगभग पहुंच चुकी है फाइनल में
बता दें कि, टीम इंडिया अभी WTC 2025 के पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर है। जबकि फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है।
अगर इंडिया इन तीनों सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करती है तो टीम का फाइनल में स्थान पक्का हो जाएगा। क्योंकि, अभी भारतीय टीम सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत लेकर पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर है। वहीं, पूरी उम्मीद है कि, इंडिया का WTC 2025 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला हो सकता है।
WTC फाइनल मुकाबले में रोहित करेंगे कप्तानी
बीसीसीआई ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि, अगर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाती है तो टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। जबकि भारतीय टीम में सभी सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। जिसमें कोहली, बुमराह, अश्विन, जडेजा और शमी का नाम शामिल है।
WTC 2025 फाइनल के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।