WTC : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग अब खत्म होने पर है. इस लीग के बाद टीम इंडिया को कई अहम मुकाबले खेलने हैं. टीम इंडिया को 2025-27 का WTC भी खेलना है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का आग़ाज़ टीम इंग्लैंड दौरे के साथ करने वाली है. इंग्लैंड दौरा टीम इंडिया के लिए बेहद खास होने वाला है.
इस दौरे पर टीम में कई अहम खिलाड़ी शामिल रहेंगे. कई ऐसे खिलाड़ियों की वापसी हो रही है जो शायद अब टीम
इंडिया में वापसी भूल गए थे. इसके साथ ही जानकारी WTC 2025-27 के कप्तान को लेकर भी आ रही है. कब्रों की माने तो बोर्ड ने ये तय कर लिया है कि कौन करेगा WTC 2025-27 में टीम का नेतृत्व.
कौन होगा WTC में टीम का कप्तान

टीम इंडिया टी20 विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करने के बाद अब टेस्ट में अपने दबदबे को बढ़ाना चाहती है. रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया बनिस्बत व्हाइट बॉल के थोड़ा कमजोर नजर आ रही है. वहीं अब टीम इंडिया की अगली नजर WTC में जीत हासिल कर तीनों फॉर्मेट में अपने दबदबे को कायम करने की है.
इस सिलसिले में टीम इंग्लैंड का दौरा भी करेगी. वहीं अगर कप्तानी की बात करे तो रोहित शर्मा ही टीम के कप्तान होंगे. दरअसल अभी उन्होंने संन्यास का ऐलान नहीं किया है और बोर्ड कप्तान बदलने के मूड में नजर भी नहीं आ रहा है. ऐसे में ये साफ है कि रोहित अगर संन्यास नहीं लेते हैं तो वहीं टीम इंडिया के WTC में कप्तान रहेंगे.
इस खिलाड़ी को मिल सकती है उपकप्तानी
रोहित के साथ ही उन्हें एक डिप्टी भी सौंपा जा जाएगा है. यानी कि उपकप्तान. टेस्ट टीम में उपकप्तान की रेस में अगर सबसे आगे कोई है तो वो जसप्रीत बुमराह है. बुमराह ने कई मौकों पर टीम का नेतृत्व भी किया है. ऐसे में उन्हें WTC में टीम में उपकप्तान बनाया जा सकता है. बता दें BGT में बुमराह ने टीम की कमान भी संभाली थी. ऐसे में अगर रोहित किसी मुकाबले में बैठ भी जाते हैं तो बुमराह टीम की कमान संभाल सकते हैं. यही कारण है कि बोर्ड उन्हें WTC में उपकप्तान बनाएगा.
किस खिलाड़ी की होगी वापसी
अगर वापसी की बात करे तो इस टीम में दो खिलाड़ी की ताबड़तोड़ वापसी होने जा रही है. दरअसल खबरों की माने तो इस टीम में करुण नायर को शामिल किया जा सकता है. करुण ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार साल 2017 में टेस्ट मुकाबला खेला था तब से वो टीम से बाहर हैं. करुण ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके बाद उनकी वापसी की उम्मीद लगाई जा रही है.
भुवनेश्वर होंगे शामिल
खबरों की माने तो इस टीम में स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार को भी मौका दिया जा सकता है. भुवनेश्वर भी लंबे समय से टीम से दूर हैं. लेकिन अब ये माना जा रहा है कि उन्हें इंग्लैंड दौरे पर शामिल किया जा सकता है और WTC की टीम में उन्हें जगह दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें : IPL के बीच पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी पर बोर्ड ने 3 साल का लगाया बैन, इस बात की मिली सजा
भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (सी), जसप्रित बुमराह (वीसी), यशसवी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, करुण नायर, ईशान किशन, मोहम्मद शामी.
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित लेख है, WTC को लेकर अभी टीम की कोई घोषणा नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: CSK के बाद अब राजस्थान रॉयल्स का भी खत्म हुआ प्लेऑफ का सफर, बची हुई 8 में से सिर्फ ये 4 टीमें कर रही क्वालिफाई