वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final): टेस्ट में अपनी बादशाहत कायम करने के लिए अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी टीमें दो साल तक सीरीज खेलती है और फिर उसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाता है जिसके बाद चैंपियन का निर्णय होता है.
अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो साइकिल पूरे हो चुके है और तीसरी बार का फाइनल मुकाबला अब इंग्लैंड में क्रिकेट के मक्का अर्थात लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा. इस बार ये मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जायेगा और ये मैच 5 दिनों का नहीं खेला जायेगा, बल्कि इतने दिनों का मैच खेला जायेगा.
11 जून से खेला जायेगा WTC Final
इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाई किया है. ऑस्ट्रेलिया इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन है, और उनकी निगाह एक बार फिर से इस ख़िताब पर कब्ज़ा करने की होगी. इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स में 11 से 15 जून के बीच खेला जायेगा. जिसमें दोनों टीमें ख़िताब जीतने के लिए जद्दोजहेद करती हुई दिखेंगी.
रिज़र्व डे की वजह से एक दिन बढ़ सकता हैं WTC फाइनल
आपको बता दें, कि आईसीसी ने इस मैच के लिए एक रिज़र्व डे भी रखा है. अगर बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाता है तो मैच उस रिज़र्व डे वाले दिन भी खेला जायेगा और तब चैंपियन का नतीजा तय होगा. आईसीसी ने 16 जून को रिज़र्व डे रखा है. इस मैच के लिए अभी टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है लेकिन जल्द ही इसका ऐलान किया जा सकता है.
ख़िताब बचाने की कोशिश करेगी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरी साइकिल में लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुँच रही है. इसके पहले उन्होंने पिछली बार 2023 में टीम इंडिया को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पैट कमिंस की कप्तानी में 2023 में ओवल में इंडिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब अपने नाम किया था. इस बार भी उनका लक्ष्य अपने ख़िताब को बचाने का होगा. वहीँ साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार इस फाइनल में पहुंची है और उनका लक्ष्य पहली बार कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने का होगा.