Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऑस्ट्रेलिया के एडिलेट टेस्ट जीत के बाद बदला WTC पॉइंट्स टेबल, अब इन 2 टीमों के फाइनल में जाने के चांस

ऑस्ट्रेलिया के एडिलेट टेस्ट जीत के बाद बदला WTC पॉइंट्स टेबल, अब इन 2 टीमों के फाइनल में जाने के चांस

WTC Points Table Update: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड टेस्ट समाप्त हो गया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 82 रनों से धमाकेदार जीत की और सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाते हुए लगातार पांचवीं बार एशेज ट्रॉफी पर कब्जा किया।

इस मैच के बाद, WTC पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति और भी मजबूत कर ली है, जबकि इंग्लैंड का हाल पहले की तुलना में ज्यादा खराब हो गया है और अब उसके लिए फाइनल की राह थोड़ा मुश्किल ही लग रही है।

ऑस्ट्रेलिया को लगातार छठी जीत से WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ फायदा

ऑस्ट्रेलिया के एडिलेट टेस्ट जीत के बाद बदला WTC पॉइंट्स टेबल, अब इन 2 टीमों के फाइनल में जाने के चांस

WTC के मौजूदा चक्र में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अभी तक बहुत ही उम्दा रहा है। कई प्रमुख खिलाड़ियों के इंजर्ड होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन में गिरावट नहीं देखने को मिली और उसका दबदबा कायम है। पॉइंट्स टेबल में कंगारू टीम पहले स्थान पर बनी हुई है और एडिलेड तेत में जीत के बावजूद उसने अपनी स्थिति ज्यादा मजबूत कर ली है। अब ऑस्ट्रेलिया के 6 मैच के बाद 72 अंक हो गए हैं और उसका पीसीटी 100 का है। ऑस्ट्रेलिया को इस चक्र में अभी तक एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है।

WTC में इंग्लैंड का फ्लॉप प्रदर्शन जारी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक इंग्लैंड ने एक भी बार टॉप 2 में जगह नहीं बनाई और इस बार भी उम्मीद कम ही नजर आ रही है। इसके पीछे अहम वजह इंग्लिश टीम का फ्लॉप प्रदर्शन है। मौजूदा चक्र में इंग्लैंड ने 8 मैचों में 5 हार का सामना किया है, सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है और 1 ड्रॉ रहा है। इस तरह उसके खाते में 26 अंक हैं। उसका पीसीटी भी 27.08 का ही है। WTC पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड सातवें स्थान पर है।

टॉप 5 में नहीं है भारतीय टीम

डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम की स्थिति अभी कुछ सही नहीं है। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने से काफी नुकसान हुआ और उसे टॉप 5 से बाहर होना पड़ा। मौजूदा समय में टीम इंडिया WTC पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। 9 मैचों के बाद भारत का पीसीटी 48.15 है।

WTC पॉइंट्स टेबल में अगर टॉप 5 की बात करें तो जैसा कि हमने बताया पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया मौजूद है। उसके बाद, दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है, जिसका पीसीटी 4 मैच के बाद 75 है। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है, जिसका 2 मैच के बाद पीसीटी 66.67 है। चौथे स्थान पर श्रीलंका है और उसका पीसीटी भी 2 मैच के बाद 66.67 है। पांचवें स्थान पर पाकिस्तान मौजूद है। पाकिस्तान ने 2 मैच खेले हैं और उसका पीसीटी 50 है।

सातवें स्थान पर मौजूदा इंग्लैंड के बाद, आठवें स्थान पर 2 मैचों के बाद 16.67 के पीसीटी के साथ बांग्लादेश है। नौवें और अंतिम स्थान पर वेस्टइंडीज की टीम काबिज है। वेस्टइंडीज ने इस चक्र में अभी तक 7 मैच खेले हैं और 6 में हार का सामना किया है, जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा है, जिसके कारण उसका पीसीटी 4.76 है।

ये दो टीमें WTC फाइनल की दावेदार

अभी तक की WTC पॉइंट्स टेबल के आधार पर फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी काफी मजबूत नजर आ रही है। कंगारू टीम पिछले दो फाइनल का हिस्सा रही थी, जिसमें उसने 2023 में भारत को हराया था, जबकि इस साल उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। अब एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया अपने कदम फाइनल की तरफ बढ़ा रही है। फाइनल के लिए अन्य दावेदारों में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को भी मजबूत दावेदार माना जा सकता है। वहीं, भारतीय टीम भी वापसी कर जगह बना सकती है।

FAQs

WTC के मौजूद चक्र में ऑस्ट्रेलिया कितनी जीत दर्ज कर चुकी है?
6
WTC पॉइंट्स टेबल में भारत किस स्थान पर है?
छठे

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने जीता एशेज का तीसरा टेस्ट मैच, सीरीज में 3-0 की बनाई अजेय बढ़त

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!