Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वेस्टइंडीज के मैच ड्रॉ करवाने के बाद अपडेट हुई WTC पॉइंट्स टेबल, इस स्थान पर टीम इंडिया

WTC points table updated after West Indies draws match, Team India at this position

Team India: हाल ही में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच एक ऐतिहासिक मुकाबला देखने को मिला। यह मुकाबला वेस्टइंडीज टीम ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के बलबूते ड्रॉ पर खत्म किया और इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की प्वाइंट्स टेबल में बदलाव कर दिया। तो आइए जानते हैं कि इस समय कौनसी टीम किस स्थान पर है और इंडिया (Team India) का क्या नंबर है।

West Indies Team ने किया ड्रॉ

West Indies team drew
West Indies team drew

दरअसल, इस समय न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला टेस्ट मैच 2 से 6 दिसंबर तक चला। इस टेस्ट मैच को वेस्टइंडीज टीम ने अंतिम दिन जाकर ड्रॉ किया। वेस्टइंडीज को टेस्ट मैच जीतने के लिए 531 रनों की जरूरत थी, जो कि इंपॉसिबल लग रहा था। वेस्टइंडीज टीम पहले पारी में सिर्फ 167 रन पर ऑल आउट हो गई थी और कीवी फैंस को उम्मीद दी की विंडीज टीम दूसरी पारी में भी हथियार डाल देगी।

लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दूसरी पारी में टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 457 रन बनाए और मैच को ड्रॉ कराया। इस दौरान वेस्टइंडीज के लिए सेकंड पारी में शाई होप ने 140 वहीं जस्टिन ग्रीव्स ने नाबाद 202 रनों की पारी खेली। सबसे ज्यादा ध्यान खींचा केमार रोच ने, क्योंकि उन्होंने 233 गेंद का सामना कर 58 रन बनाए। उनके गेंद को रोकने की वजह से वेस्टइंडीज टीम टेस्ट ड्रॉ करने में सफल हुई।

इस स्थान पर है वेस्टइंडीज

एक बेहतरीन टेस्ट मैच ड्रा करने के साथ ही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी वापसी की हुंकार भरी है। हालांकि प्वाइंट्स टेबल में अभी भी यह टीम अंतिम पायदान पर है, क्योंकि इसने 6 टेस्ट में से 5 टेस्ट मैचों में हार का स्वाद चखा है।

यह भी पढ़ें: “बहुत आसान था…..हमने उन्हें गिफ्ट कर दिया…”, बावुमा का कॉन्फिडेंस अभी भी ऑन टॉप, इंडिया की जीत पर दिया बड़ा बयान

पांचवें स्थान पर है टीम इंडिया

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के अंक तालिका में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का नंबर पांचवा है। इंडिया का परसेंटेज पॉइंट 48.15 है। इंडियन टीम ने 9 में से 4 मैच जीते हैं और चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच एक मैच ड्रॉ भी रहा है। यानी ओवरऑल इंडिया का प्रदर्शन 50-50 है।

टॉप पर हैं ये टीमें

इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टॉप पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों में जीत दर्ज कर 100 परसेंटेज पॉइंट्स के साथ नंबर वन पर जगह बना रखी है। वहीं साउथ अफ्रीका ने 75 परसेंटेज पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा किया है। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर श्रीलंका 66.67% अंकों के साथ है।

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि हमारे पड़ोसी पाकिस्तान भी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर यानी इंडिया (Team India) से ऊपर हैं। पाकिस्तान ने दो टेस्ट में से एक में जीत और एक में हार का स्वाद चखा है और इस समय वह 50% अंकों पर है।

FAQs

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के अंक तालिका में टीम इंडिया किस पोजीशन पर है?

WTC के मौजूदा प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया इस समय पांचवें पायदान पर है।

यह भी पढ़ें: प्लेयर ऑफ़ द सीरीज अवार्ड जीतकर खुद की ही तारीफ़ करने लगे विराट कोहली, कहा, “जैसा मैंने खेला…..”

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!