W,W,W,W...... Nothing is more shameful than this, this team could not last even 2 minutes against Africa, all 10 batsmen returned to the pavilion on 13 runs

साउथ अफ्रीकी टीम भले आज तक कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। लेकिन इस टीम का प्रदर्शन काफी दमदार रहता है। यह टीम लगातार विरोधी टीमों को डोमिनेट करते रहती है। आज के अपने इस आर्टिकल के ज़रिए हम आपको इस टीम के एक ऐसे ही दमदार मैच के बारे में जानते हैं, जिसमें इसने विरोधी टीम को सिर्फ 13 रनों पर ढेर कर दिया था।

अफ्रीका ने किया इस टीम को 13 रन पर ऑल आउट

bermuda women's cricket

बता दें कि हम साउथ अफ़्रीकी टीम के जिस मैच की बात कर रहे हैं वह साल 2008 में देखने को मिला था। साल 2008 में साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम का सामना बरमूडा महिला क्रिकेट टीम से हुआ था और इस मैच में साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने बड़े ही आसानी से बरमूडा की महिला टीम को 13 रनों पर ऑल आउट कर दिया था।

7 बल्लेबाज हुए थे 0 रन पर आउट

Bmda Wmn vs SA Women, Pool A at Stellenbosch, , Feb 18 2008 - Full Scorecard

दरअसल, आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफाइंग सीरीज़ 2007/08 में साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम का सामना बरमूडा महिला क्रिकेट टीम से हुआ था। इस दौरान साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए यह टीम सिर्फ 13 रन पर सिमट गई। इस दौरान इस टीम के 7 खिलाड़ी खाता तक नहीं खोल पाए।

सुनेटे लौबसर ने लिए 6 विकेट

इस मैच में साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की ओर से सुनेटे लौबसर ने 3 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इस मैच में बरमूडा महिला क्रिकेट टीम की ओर से सिर्फ 3 खिलाड़ियों ने 1-1 रन बनाए थे। वहीं बाकि के 10 रन एक्ट्रा के रूप में मिले थे।

मालूम हो कि इस मैच में बरमूडा महिला क्रिकेट टीम 18 ओवर्स तक टिके रही थी। इसके बाद 14 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने सिर्फ 4 गेंदों में ही 14 रन बना लिए थे। हालांकि अफ्रीकी महिला टीम ने बल्ले से सिर्फ 5 रन बनाए थे। जबकि बाकि के 10 रन एक्स्ट्रा के रूप में मिले थे।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब इस दिन फिर होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, लेकिन रोहित-कोहली नहीं खेल पायेंगे मैच