Prithvi 

एक गेंदबाज़ के लिए सबसे बेहतरीन दिन वो होता है जब वो खूब विकेट चटकाए. आमतौर पर छोटे मुक़ाबलों में ये करना आसान होता है लेकिन जब मुक़ाबला बड़ा हो तो ऐसे में ये मुश्किल होते जाता है. लेकिन आज आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी गेंदबाज़ी से अच्छों-अच्छों को बौना साबित कर दिया है. लेकिन हैरत की बात ये है की इस खिलाड़ी ने अब तक टीम इंडिया के लिए मुक़ाबला नहीं खेला है. हालांकि इस खिलाड़ी ने आईपीएल में मुक़ाबला ज़रूर खेला है. लेकिन अब तक टीम इंडिया के जेर्सी का इंतज़ार कर रहा है. आइये जानते हैं की ये खिलाड़ी आखिर है कौन.

कोलकाता के लिए खेल चुके हैं Prithvi

Prithvi 

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उस खिलाड़ी ने अब तक 94 विकेट चटकाए हैं लेकिन अब तक टीम इंडिया के लिए सेलेक्ट नहीं हुआ है ये खिलाड़ी. हम बात कर रहे हैं पृथ्वी राज की. पृथ्वी आंध्रा के लिए मुक़ाबला खेलते हैं. उन्होंने आईपीएल में भी मुक़ाबले खेले हैं.

उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मुक़ाबला खेला है. कोलकाता के लिए आईपीएल में मुक़ाबला खेलते हुए पृथ्वी ने दो मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 11.40 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 1 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा वो आईपीएल में हैदराबाद की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार आंकड़े

वहीं अगर हम पृथ्वी के आंकड़ों की बात करे तो पृथ्वी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 20 मैच खेलते हुए 2.78 इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 67 विकेट चटकाए हैं. वहीं इस दौरान उन्होंने 3070 गेंदें फेकते हुए 1426 रन दिए हैं. वहीं इसके साथ ही लिस्ट ए में उन्होंने अबतक 13 मुक़ाबले खेले हैं.

इस दौरान उन्होंने 6.13 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 19 विकेट चटकाए हैं. 27 साल के इस खिलाडी ने टी20 में 5 मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 11.76 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 8 विकेट चटकाए हैं. हलाकि इस खिलाडी ने अब तक एक भी अन्तराष्ट्रीय मुक़ाबला नहीं खेला है. अब देखने वाली बात होगी की पृथ्वी को टीम इंडिया में मौका कब मिलता है.

ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बावजूद टीम इंडिया में छाया मातम, इस दिग्गज को टीम छोड़कर लौटना पड़ा भारत